बस पलटने से सत्रह घायल, तीन गंभीरNov 14, 02:26 am
चम्बा (टिहरी गढ़वाल)। नई टिहरी से ऋषिकेश जा रही बस के बादशाहीथौल (चम्बा) के समीप अनियंत्रित होकर पलटने से उसमें सवार सत्रह लोग घायल हो गए, जिसमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को चम्बा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मंगलवार को करीब तीन बजे नई टिहरी से ऋषिकेश जा रही बस संख्या यूपी12ए-8057 बादशाहीथौल के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटने से पहले वहां खड़े एक डम्पर से टकराकर सड़क पर ही पलट गई, जिस कारण बस गहरी खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। घायलों में भगवती प्रसाद सेमवाल पुत्र गुठियाराम, निवासी सेनसारी थौलधार, गायत्री देवी पत्नी महावीर प्रसाद, गोकुल देव पुत्र धर्मानंद, अंजली जोशी पुत्री महावीर प्रसाद तीनों निवासी अमरसर पट्टी बासर, अलेल सिंह पुत्र गोकुल सिंह, निवासी ग्राम डंडासली चम्बा, बालकराम पुत्र मूर्तिराम निवासी ग्राम बजिंगा घनसाली, आर्यन पुत्र नरेश निवासी ग्राम डूयूट भिलंग घनसाली, मनोज कुमार पुत्र सुरजीत निवासी डाबसौड़ घनसाली, चालक महावीर सिंह पुत्र भक्ति सिंह निवासी कफलोग पिपलडाली, जमुनादास पुत्र पतिदास निवासी अंजनीसैंण, गोपालदत्त पुत्र आशाराम, निवासी ग्राम खाण्ड धारमण्डल, बालकराम सेमवाल पुत्र ईश्वरदत्त, उषा डोभाल पत्नी गोविन्दराम, दोनों निवासी मथुरावाला देहरादून, दीन मोहम्मद पुत्र रसूल बख्श, निवासी ग्राम रौंसलीखाल चम्बा, सुविधा देवी पत्नी ज्ञान सिंह रावत, निवासी पोखार घनसाली, बिंदी देवी पत्नी सिरताज, निवासी देवट भिलंग घनसाली, कमलापति पुत्र नामधारी, निवासी देवट भिलंग घनसाली और तीन गंभीर घायलों को बौराड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।