बगोली के पास खाई में गिरी बस, तीन की मौतJan 20, 02:40 am
कर्णप्रयाग/सिमली (चमोली)। ग्वालदम से लैंसडौन जा रही एक बस के बगोली के पास अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार तीन लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि 13 लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्णप्रयाग में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार आज तड़के रूपकुंड ट्रेवल्स की बस बगोली के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में सवार वाहन स्वामी वीर सिंह गुसाई (55) पुत्र किशोर सिंह, निवासी नत्थनपुर(देहरादून), दीपेंद्र शर्मा पुत्र गौरीशंकर शर्मा (60) निवासी बीएचईएल हरिद्वार, रमेश चंद्र पाठक पुत्र राधाबल्लभ पाठक निवासी ओगला, थाना असकोट (पिथौरागढ)़ की मृत्यु हो गई। इस हादसे में धीरेंद्र सिंह नेगी (32) पुत्र कनक सिंह नेगी, निवासी सिरण ग्वालदम, सुरेश गिरी (51) पुत्र बचन गिरी निवासी रंगचौड़ा, गोपाल सिंह भंडारी (60) पुत्र आलम सिंह, निवासी नलगांव, दिनेश नैनवाल (42) पुत्र गोपालदत्त,आशा नैनवाल (38)पत्नी दिनेश नैनवाल, ज्योति नैनवाल (7) पुत्री दिनेश नैनवाल, शुभम नैनवाल (4) सभी निवासी नरसिंह मंदिर जोशीमठ, विपिन चंद्र जोशी (41) पुत्र स्व.टीकाराम जोशी, गोदांबरी जोशी (36) पत्नी विपिनचंद्र जोशी निवासी कुलसारी, अनिता चमोली (26) पत्नी मनोहर चमोली देहरादून, सुरेंद्र सिंह (29) पुत्र गोपाल सिंह नलगांव, आरके सिंह (40) पुत्र मान सिंह खत्री, मोहल्ला सहारनपुर चौक, देहरादून बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को बाहर निकालने में स्थानीय निवासियों के साथ राकेश रतूड़ी, पूर्व प्रधान महिपाल सिंह सूरज, विनोद, राजेन्द्र सिंह, हरीश कठैत, सोहन लाल आदि ने सहयोग किया। सूचना पर तहसीलदार एबी वाजपेई, नायब तहसीलदार किशन गिरी, थाना प्रभारी सीएल तितलियाल भी मौके पर पहुंच गए। चिकित्सालय के प्रभारी निर्भय कुमार यादव ने बताया कि घायलों में चार की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें श्रीनगर रेफर कर दिया गया है। घायलों का हालचाल जानने के लिए जिलाधिकारी डीएस गब्र्याल, एसपी पीएस शैलाल, पुलिस उपाधीक्षक डीएल चित्राण समेत कई जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुंचे।