बस गंगा में गिरी 13 की मौत, 36घायलJul 03, 12:59 am
उत्तरकाशी। गंगोत्री से हरिद्वार जा रही टीजीएमओ (टिहरी गढ़वाल मोटर्स ओनर्स)की एक बस उत्तरकाशी से 11 किमी दूर नाकुरी-अठाली के पास अगला टायर फटने से गंगा नदी में जा गिरी। इस हादसे मे 13 लोगों की मौत हो गई। सभी के शव भी बरामद हो गए हैं। मृतकों में तीन महिलाएं व दस पुरुष शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इतने ही लोग गंगा की तेज धारा में बह गए। इसके अलावा 36 घायल यात्रियों को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया। बाद में गंभीर रूप से घायल चार लोगों को देहरादून रेफर कर दिया गया। देर शाम तक मृतकों में से एक युवक की ही शिनाख्त हो पाई थी।
घटनाक्रम के अनुसार बुधवार को गंगोत्री से हरिद्वार जा रही टीजीएमओ की बस संख्या यूपी 10-4750 उत्तरकाशी से 11 किमी की दूरी पर लगभग पौने बारह बजे नाकुरी अठाली के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया गया कि तेज गति से आ रही बस टायर फटने से अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी और गिरते ही बस के परखच्चे उड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस गिरते ही कुछ यात्री गंगा की तेज धारा में बह गए जिसमें कई लोगों के लापता होने की खबर है। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। मृतकों में कमल वर्मा पुत्र बलंवत वर्मा निवासी सेक्टर 23 बी-चंडीगढ़ की शिनाख्त हुई है। देर शाम तक अन्य मृतकों की शिनाख्त के प्रयास जारी थे। जिला अस्पताल में घायल सत्ते सिंह तड़ियाल ने बताया कि बस में तकरीबन 58 लोग सवार थे। घायलों में सत्ते सिंह तड़ियाल (50) निवासी उत्तरकाशी, लीला राम जिला झुंझनू राजस्थान, हरिओम बाबा (32) चीड़वासा गंगोत्री, संजीव कुमार (19) मुजफ्फरनगर (उप्र), हरिकृष्ण राणा (24) मुगलसराय(उप्र), अणची देवी (45) राजस्थान, कलन सिंह (21)नेपाल, प्रदीप कुमार (22) मेरठ, उमा चतुरीनीकर (60) उड़पुरी (कर्नाटक), विजय डोभाल (22) नई टिहरी, सीता राम (50)बहराइच (उप्र), सोहन सिंह (32) डोईवाला देहरादून, पिंकू (26) सतमाऊ उन्नाव (उप्र),ओम प्रकाश (40) किरावल (नई दिल्ली), श्रीमती प्रकाशी (30) नई टिहरी, लोकेन्द्र (30)कुमार खोला ब्रह्माखाल (उत्तरकाशी), नवीन कुडि़याल (36) मातली (उत्तरकाशी), दयानन्द (45) कुड़पुरी (कर्नाटक), मदन सरदार (25) पितामोली (झारखंड), सकिला सेट्ठी मैगलों (कर्नाटक),मंगल किशकू (23) थाना मुसासी (झारखंड), अरविन्द (22) सिवाल खास (मेरठ), लीला राम (30) जिला देवतिया खेतरी (राजस्थान), निर्मला (42) नई टिहरी, कर्ण बहादुर (42)नेपाल, श्याम सुन्दर (55) बीकानेर (राजस्थान) कुवंर सिंह (58) ऋषिकेश, गुरूदास आचार्य चंड़ीगढ, आदि शामिल है। मुख्यमंत्री भुवचंद्र खंडूड़ी ने नाकुरी के पास हुई बस दुर्घटना पर दु:ख जताते मृतकों के प्रति शोक जताया और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। जिलाधिकारी आर मीनाक्षी सुन्दरम ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री ने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि घायलों के उपचार में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए। सीएम ने मृतकों के आश्रितों को पचास-पचास हजार गंभीर घायलों के लिए बीस-बीस व मामूली घायलों के लिए पांच-पांच हजार रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।