कालेश्वर में बस पलटी,11 घायलAug 05, 11:37 pm
कर्णप्रयाग (चमोली)। गोपेश्वर से कर्णप्रयाग आ रही यूपी 05-0557 बस के कालेश्वर के समीप पलटने से 11 लोग घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराह्न जैसे ही यह बस कालेश्वर के पास एक मोड़ से गुजर रही थी कि उसका आगे का टायर निकल गया और बस रोड के नीचे की ओर अनियंत्रित हो कर पलट गयी जिससे उसमें सवार 20 यात्रियों में से 11 घायल हो गए। घायलों में जयवीर लाल उम्र 36 निवासी भटियाणा, मोहन सिंह34 पुत्र दरबान सिह निवासी खेती, कमल चंद्र 60 पुत्र किशोरी लाल पनाई, सुरेन्द्र डिमरी 46 पुत्र भवानीदत्त गोपेश्वर, विपिन 17, पुत्र राकेश सिंह पनाई, भवानी देवी 58 पत्नी रघुवीर सिंह देवालीखाल, सतेश्वरी देवी 31 पत्नी अनुसूया नेगी बमोथ, भागा देवी पत्नी रतन सिंह मेहलचौंरी, डीपी सेमवाल 58 पुत्र तोता राम निवासी सेमी, मंजू देवी पत्नी चतर सिंह गैरसैंण व सोहन सिंह पुत्र दीवान सिंह अल्मोडा शामिल हैं, सभी घायल यात्रियों को 108 वाहन से सीएचसी कर्णप्रयाग लाया गया। सीएचसी अधीक्षक डा.निर्भय कुमार यादव के अनुसार सभी घायल खतरे से बाहर हैं।