Dear friends,
With deep sorrow and regrets, I would like to inform you all that Shri Dhani Ram Joshi, YU member suffered irrevocable loss when his wife, his girl child and his brother died in a road accident in Uttarakhand when the Max ferrying them to their Hometown fell down in the gorge.
The vehicle was overloaded with 14 passengers in it.
The whole YU family bereaves the death of the family members of Shri Dhani Ram Joshi and prays that the souls of the dead rest in peace.
Here is the News from the Local Newspaper
Joshi ki family , Uske bhai ki shadi 6-7 dec ko hone wali thi uske liyee gaon ja rahi thi
----
मैक्स जीप खाई में गिरी, 13 की मौत
Nov 26, 01:10 am
देहरादून/नई टिहरी [जासं]। प्रतापनगर-लम्बगांव मोटर मार्ग पर ऋषिकेश से लम्बगांव जा रही एक मैक्स जीप लम्बगांव से पांच किलोमीटर पहले पटुड़ी गांव के पास लगभग तीन सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिससे क्फ् लोगों की मृत्यु हो गई। मृतकों में तीन महिलाएं व एक बच्चा शामिल है। दुर्घटना में दो लोग घायल हुए हैं। समाचार लिखे जाने तक नौ शवों की ही शिनाख्त हो पाई थी। मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी ने दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए इसकी मजिस्ट्रेटी जांच तथा घायलों व मृतकों के परिजनों को अनुमन्य आर्थिक सहायता देने के आदेश दिए हैं। मंगलवार को मैक्स संख्या यूए 09-भ्7ब्म्, जो ऋषिकेश से लम्बगांव के लिए चली थी, शाम करीब साढ़े पांच बजे लम्बगांव से पांच किलोमीटर पहले पटुड़ी गांव के समीप औणगढ़ गदेरे में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में क्फ् लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एसडीएम अनिल गब्र्याल ने दुर्घटना में क्फ् लोगों की मौत की पुष्टि की है। मृतकों में भैंतुला गांव निवासी दो सगे भाई हुकम सिंह व भगवान सिंह, सते सिंह बिष्ट धनपाल , जशोदा, सुशीला (पिपलोगी), गंभीर सिंह, शूरवीर सिंह दोनों निवासी कंडियाल गांव और सुजड़ गांव निवास ललित शामिल है। चार मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। दुर्घटना में मैक्स चालक बिज्जाू महर व क्7 वर्षीय सपना बिष्ट घायल हो गए।