बस अलकनंदा में गिरीे, 41 की मौत
गोपेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे उड़ीसा के तीर्थयात्रियों से भरीबस के लगभग 300 मीटर नीचे अलकनंदा नदी में गिरने से उसमें सवार 41 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए, जिन्हें श्रीनगर बेस अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी डीएस गब्र्याल और पुलिस अधीक्षक पुष्कर सिंह सैलाल घटनास्थल रवाना हो गए हैं। उत्ताराखंड के आपदा प्रबंधमंत्री दिवाकर भट्ट ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए राहत कार्य में तत्परता बरतने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि चमोली के जिलाधिकारी के नेतृत्व में युद्धस्तर पर राहत कार्य किया जा रहा है। भट्ट के अनुसार देर शाम तक सभी शव निकाल लिये गए। उन्होंने बताया कि दुर्घटना की जानकारी उड़ीसा सरकार को दे दी गई है।
नौ अक्टूबर को दो बसों में उड़ीसा राज्य के यात्री बदरी-केदारयात्रा पर निकले थे। उनमें से यूए 09 ए/5677 नंबर की इस बस में 43 यात्री सवार थे। जानकारी के अनुसार, गुरुवार अपराह्न दो बजे खुले गेट के बाद वाहनों का काफिला वापसी के लिए चला। लगभग पौने चार बजे जैसे ही एक बस विष्णुप्रयाग क्षेत्र पहुंची, वहां पुल से लगभग 50 मीटर पूर्व ही वह गहरी खाई से लुढ़कती हुई अलकनंदा में जा गिरी। बस के कई पलटी खाने के बाद परखचे उड़ गए। दुर्घटना में 41 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें बस के चालक-परिचालक भी शामिल हैं।
सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी जोशीमठ निधि यादव तथा थानाध्यक्ष जीएस राठौर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां-तहां बिखरे शवों को प्रशासन, सेना, पुलिस, बचाव दल तथा दमकल जवान किसी तरह सड़क तक लाये। एसडीएम निधि यादव ने बताया कि इस घटना में एक महिला तथा पुरुष यात्री गंभीर रूप से घायल हुए है, जिन्हे श्रीनगर अस्पताल रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि बस में 43 यात्री थे, जो उड़ीसा के खांडिमाई, मेदिनीनगर, कविसूर्यानगर, सदरपुर, दिगपाड़ा, पोलासारा, बीरगाडा, बुरुझारा, चिकिले, पुरुषोत्तामपुर, बनाझाली, पुरी, कोडाला, बहरामपुर आदि इलाकों के रहनेवाले हैं।
[Friday, October 12, 2007 2:45:35 AM (IST) ]