बेरीनाग में खदान में दबकर नेपाली मजदूर की मौतSep 03, 11:36 pm
बेरीनाग(पिथौरागढ़): तहसील मुख्यालय से मात्र एक किलोमीटर की दूरी पर अवैध खदान में दबकर एक मजदूर की मौत हो गयी। मानवता तब शर्मसार हो गयी जब सूचना मिलने के बाद भी प्रशासन द्वारा मजदूर के शव को खदान से आठ घण्टे बाद भी निकालने का कोई भी प्रयास नहीं किया गया।
मौके पर मौजूद नेपाली मजदूरों ने बताया कि नेत्र सिंह खनन स्थल पर पत्थर तोड़ रहा था इसी दौरान एकाएक पूरी चट्टान टूटकर उसके ऊपर गिर गयी। घटना के समय कुछ दूरी पर होने के चलते अन्य मजदूर बाल-बाल बच गये। खनन स्थल पर कार्य कर रहे नेपाली मजदूरों ने बताया कि इसकी सूचना ठेकेदार को दी गयी इसके बाद ठेकेदार एक व्यक्ति को लेकर यहां पर आया इसके बाद दोनों चले गये और आठ घण्टे बीत जाने के बाद भी मौके पर नहीं लौटे हैं। इस संबंध में प्रशासन से पूछे जाने पर क्षेत्र के पटवारी के चुनाव कार्य में व्यस्त होने की जानकारी दी गयी। मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची बेरीनाग पुलिस भी क्षेत्र से बाहर का मामला बताकर वापस लौट गयी। बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में यह अवैध खनन का कार्य पिछले लम्बे समय से बेखौफ किया जा रहा है। तहसील मुख्यालय से एक किलोमीटर दूर गढ़तिर रोड में मुनकट्टा के पास इस अवैध खनन की भनक किसी को भी नहीं है और न ही कभी इसको रोकने के प्रयास किये गये हैं। इसकी कीमत आज एक मजदूर को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। मौके पर मौजूद उसके नेपाली साथियों ने बताया कि दबा हुआ मजदूर तुला दत्त उम्र 32 वर्ष नेपाल के बैतड़ी जिले का रहने वाला है। उसके घर में 4 व 6 वर्ष के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। खबर लिखे जाने तक मजदूर दबा हुआ था। मजदूर के शव को निकालने के कोई प्रयास नहीं किये गये थे।