अब रात को हो रहा खनन
=====================
तहसील मुख्यालय पर नहीं रुक पा रहा खनन का अवैध धंधा
कर्णप्रयाग। संगमनगरी और आसपास के तटीय इलाके में अवैध खनन जारी है। दिन में प्रशासन की सक्रियता के चलते अब खनन माफिया रात को इस गोरखधंधे को अंजाम दे रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, विकासखंड मुख्यालय पर कार्यरत कुछ नेपाली मजदूर और ठेकेदार भी इस कार्य में लिप्त हैं।
कर्णप्रयाग तहसील मुख्यालय पर प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद अवैध खनन पर रोक नहीं लग पा रही है। हालांकि, दिन में कुछ हद तक खनन पर रोक लगी है, लेकिन रात में अब यह काम दोगुना हो गया है। बताया जा रहा है कुछ नेपाली मजदूर रातभर तटीय इलाकों से रेत और बजरी दोगुने दामों पर बेच रहे हैं। इधर, विकासखंड में निर्माणाधीन सरकारी कार्यों के कई ठेकेदारों द्वारा भी अवैध खनन किए जाने को प्रशासन भी स्वीकार कर रहा है। कर्णप्रयाग के नायाब तहसीलदार गोविंद प्रसाद आर्य कहते हैं ऐसे लोगों पर कार्रवाई पर नेताओं से दबाव बनवाया जाता है।
वसूला जा चुका 64 हजार का जुर्माना
कर्णप्रयाग। तहसील प्रशासन ने अप्रैल से लेकर अब तक डेढ़ दर्जन से अधिक चालान किए है। जबकि प्रशासन ने जुर्माने के तौर पर 64300 रुपये सरकारी खाते में जमा किया है।
•तहसील मुख्यालय पर राजस्व कर्मियों की टीम और ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित पटवारियों को रुटीन चेकिंग के निर्देश दे दिए गए हैं। विभाग खनन पर सख्त कार्रवाई अमल करने के लिए कार्यरत है।
http://epaper.amarujala.com