विकास कार्यो में तेजी लाएं अधिकारी: डीएम
नई टिहरी गढ़वाल। जिलाधिकारी सचिन कुर्वे ने अधिकारियों को विकास कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आंगनबाड़ी , स्कूल व राशन की दुकानों की निरीक्षण रिपोर्ट एसडीएम से तलब की है।
मासिक समीक्षा बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करने के साथ ही भूकंप राहत धनराशि के वितरण के लिए भी कलेंडर बनाने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दैवीय आपदा का मुआवजा तत्काल वितरित करने को कहा गया है। उन्होंने कहा है कि पटवारी चौकी में नियमित तौर पर बैठें। चौकी में न बैठने वाले पटवारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में बताया गया कि सूखा राहत मद में 2 करोड़ 21 लाख की धनराशि वितरित की गई है। वहीं दूसरी ओर खाद्यान्न विभाग की समीक्षा बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को गांव-गांव तक राशन पहुंचाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आंतरिक गोदामों से कितना राशन उठाया गया और राशन की दुकान तक किना पहुंचा, इसका रजिस्टर तैयार किया जाए और इसका राजस्व विभाग के माध्यम से क्रास वेरीफिकेशन व भौतिक सत्यापन कर लिया जाए। राशन की उठान व राशन की दुकान तक का स्टाक विवरण के लिए पूर्ति अधिकारी नोडल अधिकारी बनाया गया जो प्रति माह स्टाफ बैठक में जिलाधिकारी से सामने रिपोर्ट प्रस्तुत करेगें। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी टिहरी हरक सिंह रावत, धनोल्टी अनिल सिंह, नरेन्द्रनगर जीएस रावत, प्रतापनगर मायादत्त जोशी, सीओ हरीश कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी निधि रावत, जिला शिक्षाधिकारी गीता नौटियाल, अधिशासी अधिकारी जल संस्थान जीबी डिमरी आदि उपस्थित थे।