ग्रामीण क्षेत्रों में 3875 करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद
पूंजी से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार की भी पर्याप्त संभावना
देहरादून। उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में 3875 करोड़ रुपये का निवेश होने की संभावना है। नाबार्ड स्तर से किए गए आकलन के मुताबिक इस पूंजी निवेश से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार की भी पर्याप्त संभावना है।
नाबार्ड की ओर से किए गए अध्ययन के मुताबिक प्रदेश के प्रत्येक जिले में किसी न किसी रूप में उद्योग धंधों और सेवा क्षेत्र में विस्तार की पर्याप्त संभावना हैं। इस आधार पर नाबार्ड का कहना है कि वर्ष 2011-12 के लिए 3875.45 करोड़ रुपये ग्रामीण क्षेत्रों में व्यय किया जा सकता है। इससे पहले भी ग्रामीण क्षेत्रों में पूंजी निवेश लगातार बढ़ता ही रहा है। मसलन वर्ष 2009-10 के लिए ही नाबार्ड ने करीब 3000 करोड़ रुपये के पूंजी निवेश की संभावना जताई थी। इसमें से 2848 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश हुआ भी। यह अनुमान का 95 प्रतिशत था। नाबार्ड की इस स्टडी से यह भी साफ हो रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा क्षेत्र के विस्तार की पर्याप्त संभावना है। नाबार्ड का कहना है कि ग्रामीण और घरेलु उद्योग धंधे प्रदेश की अर्थव्यवस्था के मुख्य घटक हैं और इसको नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। इसी स्थिति को सामने रखते हुए नाबार्ड की ओर से प्रत्येक जिलें में उद्योग और सेवा क्षेत्र के विस्तार को भी टटोला गया है। अधिकारियों का कहना है कि इनके आधार पर भी क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाया जा सकता है। बैंकों से भी चिह्नित गतिविधियों को प्रोत्साहित करने को कहा गया है।
नाबार्ड ने किया जिलों की क्षमता का आकलन
जिले संभावित गतिविधियां
पौड़ीबुनाई, स्टोन वर्क, फल प्रसंस्करण, पर्यटन और परिवहन
रुद्रप्रयागलकड़ी का काम, कृषि यंत्र, बास्के ट मेकिंग, पर्यटन और परिवहन
टिहरीसेरीकल्चर, स्टोन वर्क, हथक रघा, पर्यटन और परिवहन
उत्तरकाशीएग्रो प्रोसेसिंग, स्टोन वर्क, फल प्रसंस्करण, पर्यटन और परिवहन
हरिद्वारकृत्रिम ज्वेलरी, एग्रो प्रोसेसिंग, बांस, टेक्सटाइल, पर्यटन, परिवहन
देहरादूनवुडन फर्नीचर, बिजली का सामान, फल एवं सब्जी प्रसंस्करण, पर्यटन
चमोलीहरबीकल्चर, हथकरघा, फू्रट प्रोसेसिंग, पर्यटन एवं परिवहन
अल्मोड़ाफल प्रसंस्करण, जड़ी-बूटी, पर्यटन और परिवहन
बागेश्वरबुनाई, आटोमोबील रिपेयर, पर्यटन एवं परिवहन
चंपावतफल प्रसंस्करण, जड़ी-बूटी, पर्यटन और परिवहन, चाय, ऊनी वस्त्र
नैनीतालवन आधारित उद्योग, पत्थर के आभूषण, टेक्सटाइल, फल प्रसंस्करण,
पर्यटन और परिवहन
पिथौरागढ़तांबे का काम, पर्यटन और परिवहन, बुनाई, चाय प्रोसेसिंग
यूएसनगरइलेक्ट्रा. गुड्स, हैंडलूम, स्टोन वर्क, फल प्रसंस्करण, पर्यटन, परिवहन
http://epaper.amarujala.com//svww_index.php