कोटेश्वर-तिलणी पुल को मिली शासन से वित्तीय स्वीकृति
===========================================
रुद्रप्रयाग: जिला मुख्यालय के अन्तर्गत कोटेश्वर-तिलणी 46 मीटर स्पान पैदल झूलापुल के लिए शासन से वित्तीय स्वीकृति मिल गई है, इससे क्षेत्र की कई ग्राम सभाओं को फायदा मिलेगा।
जिले के तल्लानागपुर व धनपुर के विभिन्न गांवको जोड़ने वाले कोटेश्वर- तिलणी पैदल झूला के पुर्ननिर्माण करने की क्षेत्रीय जनता लंबे समय से मांग करती आ रही थी। पुल के जीर्ण-शीर्ण होने पर इस पुल से आवाजाही पूर्ण रुप से प्रशासन ने बंद कर दी थी, इससे लोगों को कई किमी पैदल जाना पड़ रहा था।
अलकनंदा नदी पर निर्मित झूलापुल को जीर्ण-शीर्ण स्थिति को देखते हुए डीएम के निर्देश पर लोनिवि ने पूर्व में 78 लाख रुपए का स्टीमेट शासन को भेजा था। इस पर शासन ने पुल के नव निर्माण के लिए 1.84 लाख रुपये की प्रथम किस्त की स्वीकृत दे दी है। पुल पर शीघ्र संबंधित विभाग निर्माण कार्य शुरु कर दिया जाएगा।
भाजपा के जिला कार्यकारिणी सदस्य रघुवीर सिंह कठैत ने पुल के लिए धनराशि स्वीकृत होने पर कहा कि इससे धनपुर, तल्लानागपुर की दो दर्जन से अधिक ग्राम सभाएं लाभांवित होगी।
http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_7586302.html