Uttarakhand > Development Issues - उत्तराखण्ड के विकास से संबंधित मुद्दे !

Much Schools Less Student, Eduation System of UK-स्कूल ज्यादे पड़ने वाले कम

(1/3) > >>

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
 
Dosto,
 
We are sharing eye opening news about Uttarakhand education system specially in rural areas. This shows how serious is our Govt towards education system.
 
The second major reason of high of migration from Uttarakhand is education but it seems Govt is just not bothered to the improve education standard.
 
There are many schools in Uttarakhand where either one teacher is teaching all the classes and in order hand, there are less student and much in many areas.
 
We will discuss about the eduction standard of Uttarakhand here particulary  the Govt run schools in Uttarakhand.
 
M S Mehta

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:

This news from Uttarakashi, opens the poll of education standard of Uttarakhand
--------------------------------

भगवान भरोसे है शिक्षा व्यवस्थाJul 03, 06:50 pm

नौगांव, जागरण कार्यालय: शिक्षकों के अभाव में नौगांव प्रखंड की शिक्षा व्यवस्था पटरी से उतरी हुई नजर आ रही है। अधिकांश प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में एकल शिक्षक के भरोसे शिक्षा व्यवस्था चल रही है। बीते साल की तरह ही इस सत्र की शुरुआत में भी तस्वीर नहीं बदल सकी है।

नौगांव प्रखंड में पटांगणी, करनाली, बीफ, डांडागांव व कुर्र्सिल सहित 64 प्राथमिक स्कूल एकल शिक्षक व 9 प्राथमिक स्कूल शिक्षा मित्र के भरोसे चल रहे हैं। क्षेत्र के 179 प्राथमिक विद्यालयों में 6,441 व 67 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 2,409 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं, लेकिन शिक्षकों के रिक्त पदों के चलते इन स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे है। वर्तमान समय में प्रखंड में प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों के 106 पद रिक्त चल रहे हैं, जबकि जरूरत तीन सौ से अधिक शिक्षकों की है। वहीं, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों के सात व सहायक अध्यापकों के 53 पद रिक्त हैं। खास तौर पर दूरस्थ विद्यालयों में शिक्षकों की मौजूदगी को लेकर हमेशा ही संशय बना रहता है। लंबे समय से लोग शिक्षकों की तैनाती मांग कर रहे हैं, लेकिन तस्वीर अब तक ज्यों की त्यों ही बनी हुई है।

जर्जर स्कूल में पढ़ रहे छात्र

नौगांव : प्रखण्ड नौगांव के प्राथमिक विद्यालय स्यौरी में इन दिनों छात्र आपदा से ग्रस्त विद्यालय में अध्ययन कार्य करने के लिए मजबूर है। पिछले वर्ष यहां दैवीय आपदा से विद्यालय भवन की चहारदीवारी गिर गई और भवन भी क्षतिग्रस्त हुआ, लेकिन विद्यालय की अभी तक सुध नहीं ली गई। इस कारण दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। क्षेपं सदस्य प्रेम सिंह राणा ने कहा कि पिछले वर्ष विद्यालय में 54 छात्र अध्ययनरत है, लेकिन इस वर्ष भवन की दुर्दशा के चलते 47 छात्र ही रह गए हैं।

'नए शिक्षा सत्र में विभाग में नए अध्यापकों की नियुक्तियों की संभावना है। प्रयास किया जा रहा है कि दूरस्थ विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए।'

-एसएस नेगी, जिला शिक्षा अधिकारी

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:

This is the photo of my village where junior high school new building work is in progress.
 
At present 03 new teachers have been posted and two student are studing in a panchyat ghar.
 
There are 04 schools in my village 03 Govt and 01 Private.
 
The strength of students in all the schools is very less. Similiar is the news from other villages also.
 
 

Himalayan Warrior /पहाड़ी योद्धा:

This is the condition of our education standard. How can we expect bright future of nation and individual. It seems that Govt objective is quantity of education not the quality of education. This is one of the most serious issues of UK. 

Himalayan Warrior /पहाड़ी योद्धा:

 
Now a days, we daily see the achievement video of UK Govt in national Channel where the picture on ground level is this.

This is totally ridiculous.   

Navigation

[0] Message Index

[#] Next page

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 
Go to full version