आफत की बरसात ने जमकर तबाही मचाई। टौंस व रवांई घाटी में तीन दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। मोरी क्षेत्र के पंचगाई पट्टी के 12 गांव में जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। क्षेत्र में डेढ़ दर्जन से अधिक झूला, आरसीसी व लकड़ी के पैदल पुल बहने से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। इस कारण इस क्षेत्र के ग्रामीणों के सामने अब खाद्यान्न संकट पैदा हो गया है।
तहसील मुख्यालय मोरी में स्वास्थ्य केंद्र व ट्राइसेम भवन की दीवारें गिरने से खतरा पैदा हो गया है। भारी बरसात के चलते अंदेशा जताया जा रहा है कि तीन दर्जन से अधिक भेड़-बकरी पालक चांग सिल, बराड़ सर आदि बुग्यालों में फंस गए हैं।
पंचगाई पट्टी में पार्क क्षेत्र में सुपीन नदी के भारी बहाव के चलते किमगाड, खोदी, सावणी झुलापुल, केवरा, देवसारी, बेंचा, ठऊड़ा गाड़, खेड़ा, लोका कमेडी आरसीसी पुलिया सहित तिसिंचा, किमुगाड़्र, सिंगारा, साईडी, पनारा, मांजीघट, सुपिंडा, समुल्डा व लोंका कनेडी पर बने लकड़ी के पैदल पुल बह गए हैं।