धरमघर। बुधवार की रात चुचेर गांव के एक ग्रामीण की पहाड़ से पांव फिसलकर मौत हो गई। ग्रामीण बागेश्वर से अपने घर लौट रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
रीमा पुलिस के अनुसार बुधवार को चुचेर गांव निवासी जोगा सिंह (61) पुत्र गजे सिंह किसी काम से बागेश्वर गया था। वह कार बुक कराकर धरमघर तक आया। इसके बाद वह धमरघर-माजखेत मार्ग से पैदल अपने गांव को जा रहा था। रात करीब नौ बजे उनका काफलीगैर नामक स्थान पर पांव फिसल गया और वह ढाई सौ मीटर गहरी खाई में गिर गया। इस घटना में उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आ गई। अत्यधिक खून बहने से उसकी रात में ही मौत हो गई। घटना की सूचना बृहस्पतिवार प्रात: मिली। पुलिस ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि मामले में अभी किसी ने भी रिपोर्ट नहीं लिखाई है अलबत्ता अपने स्तर से जांच शुरू कर दी गई है।