रेल लाइन निर्माण को लेकर प्रदर्शन (Jagran News) Nov 28, 05:35 pm
जागरण कार्यालय,बागेश्वर: टनकपुर-बागेश्वर रेलवे लाइन निर्माण का सर्वे शीघ्र पूर्ण कर करने की मांग को लेकर रेलवे निर्माण संघर्ष समिति ने प्रदर्शन किया। इस अवसर पर तहसील मुख्यालय में आयोजित सभा में वक्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा सर्वे प्रारम्भ करने पर आभार व्यक्त करते हुए शीघ्र सर्वे पूर्ण कर निर्माण करने की मांग की।
रेल निर्माण संघर्ष समिति ने टनकपुर-बागेश्वर रेलवे निर्माण की मांग को लेकर जलूस निकाला इसके बाद आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि लम्बे समय से चली आ रही मांग पर अब असर होना दिख रहा है इसके लिए अब और एकजुट होकर संघर्ष करने की आवश्यकता है। वक्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा राज्य के चार रेल लाइन मोटर मार्गों का सर्वे करने पर सांसदों व विधायकों का आभार व्यक्त किया। अगली बैठक 26 दिसम्बर को तहसील मुख्यालय में करने का निर्णय लिया। इस अवसर पर जगत सिंह खेतवाल, हयात सिंह मेहता, डीजे मसीह, आनंदी ऐठानी, महेंद्र कोश्यारी, केवलानंद उपाध्याय, केवलानंद देवड़ी, रमेश राम आर्या, प्रकाश सिंह, गीता भौर्याल, गणेश राम, रमेश चौहानी, नीमा दफौटी, राधा लोहनी, ललिता असवाल, गिरीश चंद्र पाठक, धर्म सिंह रौतेला आदि ने विचार व्यक्त किए। संचालन खड़क राम आर्या ने किया।