टनकपुर-बागेश्वर रेल लाईन के निर्माण को लेकर प्रदर्शन
=============================
टनकपुर-बागेश्वर रेलवे लाईन का शीघ्र निर्माण किए जाने की मांग को लेकर रेलवे लाईन निर्माण समिति ने प्रदर्शन किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि अगर शीघ्र रेल लाईन निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।
गुंसाई सिंह दफौटी के नेतृत्व में संघर्ष समिति ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया व शीघ्र रेल लाईन निर्माण प्रारम्भ करने की मांग की। कहा कि केंद्र सरकार द्वारा इस रेलवे लाईन को स्वीकृति प्रदान कर दी है
परंतु इस पर कोई कार्य नहीं किय जा रहा है जिस कारण जनता आक्रोशित है। कहा कि अगर शीघ्र निर्माण प्रारम्भ नहीं किया तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
इस अवसर पर खड़क राम आर्या, हयात सिंह मेहता, केवल देवड़ी, डीआर आर्या, महेंद्र सिंह पिल्खवाल, शोभन सिंह, रतन सिंह, आमल सिंह मेहरा, लक्ष्मी धर्मसत्तू, राधा कोहली, पार्वती पांडे, दयाल गिरी, देव सिंह, भुवन जोशी आदि उपस्थित थे।
Source Dainik Jagran