सीएम ने रेल मंत्री को भेजा टनकपुर-बागेश्वर रेल मार्ग का सर्वेFeb 26, 02:24 am
नैनीताल। मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी ने टनकपुर-बागेश्वर रेल मार्ग का सर्वे केंद्रीय रेल मंत्री लालू यादव को भेजा है। 29 फरवरी को सदन में रखे जा रहे रेल बजट के मद्देनजर मुख्यमंत्री के प्रस्ताव को प्रासंगिक माना जा रहा है। डीएसबी परिसर के भूगोल विभाग द्वारा रेल मार्ग के निर्माण को पर्वतीय क्षेत्र की भौगोलिक संरचना के अनुरूप बताया गया है। सर्वे जनवरी के दूसरे सप्ताह में मुख्यमंत्री को भेजा गया था। भूगोल विभाग के डा. जीएल साह के नेतृत्व में सर्वे को टनकपुर-बागेश्वर रेल मार्ग के निर्माण को अपरिहार्य बताया गया। जीआईएस, रिमोट सेंसिंग व उपग्रह चित्रों की मदद से किए गए सर्वे में रेल लाइन के निर्माण को भौगोलिक व भू-गर्भीय दृष्टि से उपयुक्त पाया गया है। श्री साह ने बताया कि रेल मार्ग कुमाऊँ के आर्थिक जीवन की लाइफ लाइन बनेगा। विदित हो रेल मंत्री पूर्व में भी रेल मार्ग पर सहमति जता चुके है। उधर, रेल बजट के निकट आने के साथ-साथ टनकपुर व बागेश्वर में रेल मार्ग की मांग को लेकर आंदोलन तेज हो गया है।