Source : Dainik Jagran, 1 June 2009
बागेश्वर। टनकपुर-बागेश्वर रेल मार्ग निर्माण के लिए अब उम्मीदें केंद्र की कांग्रेस सरकार पर टिक गयी हैं। संघर्ष समिति ने प्रधानमंत्री, रेल मंत्री सहित श्रम राज्य मंत्री हरीश रावत को ज्ञापन भेजकर जनता की इस बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करने की मांग की है। ज्ञापन में रेल निर्माण संघर्ष समिति ने कहा है कि टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन सहित चार अन्य रेल मार्गो का निर्माण पहाड़ में विकास के नये द्वार खोल देगा। पर्यटन विकास व सामरिक दृष्टि से पहाड़ को रेल मार्ग से जोड़ना बेहद जरूरी है। इस मांग को लेकर रेल मार्ग निर्माण समिति गत वर्ष दो दिल्ली के जंतर मंतर में आंदोलन कर चुकी है। आंदोलन स्थल पर पहुंचकर तत्कालीन राज्य सभा सदस्य हरीश रावत, भगत सिंह कोश्यारी, केसी सिंह बाबा आदि ने अपना समर्थन व्यक्त करते हुए कहा था कि पहाड़ को रेल मार्ग से जोड़ा जाना बेहद जरूरी है। वर्तमान में हरीश रावत केंद्र सरकार में श्रम राज्य मंत्री के तौर पर पदासीन हुए है। रेल निर्माण संघर्ष समिति को उनसे काफी उम्मीदें है। संघर्ष समिति ने बैठक करते हुए निर्णय लिया कि केंद्रीय राज्य मंत्री हरीश रावत व क्षेत्रीय सांसद प्रदीप टम्टा के नेतृत्व में जल्द ही एक शिष्टमंडल प्रधानमंत्री व रेल मंत्री से मिलेगा।