तुम सब ठैरे पागल,
अरेऽऽऽऽऽऽऽऽऽऽऽ ऐसे ही होगा उत्तराखण्ड का भला....थ्वाड़ डीपली किला नी सोचते हो? हैं.....?
क्यों ऐल तलक पांच सी०एम० बन गये, उनका भला हुआ ही ठैरा।
३०-४० मंत्री बन गये, उनका भला हुआ ही ठैरा।
३०+७०+१+७०+१ विधायक बने ठैरे, उनका भला ही हुआ ठैरा।
५०+३५०+८५ दर्जाधारी बने, उनका विकास हुआ ठैरा।
इसी के बीच में ५००-६०० दलाल और १०००-१५०० चमचों का भला हुआ ही ठैरा।
आब गिणो तो कतुक हुये टोटल हो गये २७७८ मतलब लगभग ३००० लोग।
इतने लोगों का भला हुआ तो तुमारे आंखों में क्यों बुड़ रहा है रे.... हैं।
आब क्या चिताते हो? सबका भला हो जाय...क्यो हो जाय, किया क्या है इन्होंने...आन्दोलन...क्यों किया फिर? किसी ने घर आकर बुलाया थोड़े ही क्या था.....अपने आप चले थे उत्तराखण्ड बनेगा तो भला होगा करके.....अब सबका थोड़ी हो जायेगा पैं, इतने लोगों का हुआ कम है क्या, धीरे-धीरे सबका होगा, इतुक अताश, बौल्याट करने की क्या जरुरत है?