Author Topic: Reason For Forest Fire - उत्तराखंड में आग ज्यादा, पानी कम: कारणों कि खोज  (Read 26988 times)

पंकज सिंह महर

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 7,401
  • Karma: +83/-0
पहले तो जंगलों में आग नहीं लगती थी

उत्तराखण्ड में वनों में आग लगने का सीजन शुरु हो चुका है। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि उत्तराखण्ड के इन्हीं जंगलों में ८० के दशक से पहले आग नहीं लगा करती थी और यदि आग लगती भी थी को स्थानीय लोग उसे बिना किसी सरकारी मदद के खुद ही बुझा देते थे, लेकिन अब ऐसा क्यों नहीं होता? यह विषय सोचनीय है।

वन अधिनियम ने जंगल में आम आदमी को दूर कर दिया और वह अब धीरे-धीरे उससे विमुख होता चला जा रहा है। पहले जंगल आम आदमी को अपनी संपत्ति लगता था, इसलिये उसकी रक्षा करना वह अपना दायित्व समझता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है, "तू मेरा नहीं, तो मैं तेरा क्यों" वाली बात आ गई है। मैने स्वयं जब इस बारे में लोगों से बात की तो लोगों ने कहा कि जंगल तो सरकार का है, आग लगती है तो सरकार बुझाये, हमसे क्या मतलब? इसकी तह में सरकार और वन विभाग को जाना होगा, जंगलों को अपना मैत बताकर, पेड़ो को कटने से बचाने के लिये उनसे लिपट जाने वाली महिलाओं के इस राज्य में आज आम आदमी इतना उदासीन और विमुख क्यों होता चला जा रहा है?
क्या अब समय नहीं आ गया है कि जंगलों को बचाने के लिये उसमें आम आदमी की सहभागिता सुनिश्चित की जाय? जंगलों से विमुख हो गये आदमी को जंगलों से फिर से जोड़ा जाय?

पंकज सिंह महर

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 7,401
  • Karma: +83/-0
चीड़ के अनियंत्रित जंगलों का नियोजित दोहन तो हमें आज नहीं तो कल करना ही पड़ेगा। चीड़ के जंगलों के निरन्तर फैलाव ने आज पहाड़ में आग से ज्यादा समस्या पानी की खड़ी कर दी है, नौले, गाड़-गधेरों, धारों के आस-पास चीड़ लगने से पानी के स्रोत सूख रहे हैं। चीड़ का पिरुल लगातार जमीन की उर्वरा शक्ति और जल संग्रहण की शक्ति को कमजोर करता जा रहा है। प्राचीन पातल (घने मिश्रित वन) आज चीड़ के जंगल में बदलते जा रहे हैं। आखिर कब चेतेंगे हम?


Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
                             कल्पवृक्ष बांज के अस्तित्व पर छाया संकट
                           =======================


वनागिन् की घटनाएं लगातार बढ़ते जा रही है। जिसके चलते वन्यजीवों के अस्तित्व पर जहां संकट के बादल छा रहे है, वहीं पहाड़ का कल्पवृक्ष कहे जाने वाले बांज के जंगल भी अब दावागिन् की चपेट में आ रहे है।

 मंगलवार को सल्ली और सायली क्षेत्र के बांज के जंगलों में भड़की आग के कारण खासा नुकसान हुआ है। अधिकांश स्थानों पर विभागीय कर्मी ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुटे हुए है, बावजूद इसके अभी तक दो सौ हेक्टेयर वन क्षेत्र आग की चपेट में आ चुका है। जनपद के चम्पावत, लोहाघाट, पाटी और बाराकोट क्षेत्र के जंगलों का धू-धू कर जलने से वातावरण में अजीब सी धुंध छाई हुई है। चीड़ के जंगलों में आग धधकने के बाद अब कल्पवृक्ष बांज भी महफूज नहीं है।

अधिकांश चीड़ के जंगल वनागिन् के चलते सूख चुके है। पाटी के लधियाघाटी क्षेत्र में इस समय सबसे ज्यादा वन क्षेत्र आग की लपेट में है। वन विभाग द्वारा वन पंचायतों और ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास तो किया जा रहा है, लेकिन संसाधनों का अभाव इस राह में रोड़ा बना हुआ है।

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
                 नहीं थम रही है जंगलों की आग
               ===================

सोमेश्वर (अल्मोड़ा)। क्षेत्र के जंगलों में आग लगने का क्रम जारी है। क्षेत्र के शैल-बैगनियां बीट, जीतब गूंठ तथा शैल बूंगा की पहाड़ी जैंठा, सुन्वोड़ी तथा बनौड़ा से लगी पहाड़ी पिछले 2-3 दिनों से दावाग्नि की चपेट में हैं। बैगनियां तथा जीतबगूंठ की महिला मंगल दल सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों के जंगलों में लगी भयंकर आग को बुझाने के प्रयास के साथ ही वन पंचायत क्षेत्रों को आग से बचाया। ग्रामीण आग लाइन काटकर शेष जंगलों को बचाने की मुहिम चलाए हुए हैं। महिलाओं ने दावाग्नि रोकने व बुझाने के प्रति विभागीय हीलाहवाली पर रोष प्रकट करते हुए ग्रामीणों को फायर किट तथा टार्च आदि आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की है।

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_6334106.html

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

Kahi Aag kee problem so kahi Paani.

Even in Dhoni's paternal village there is problem of water.
----------

  धौनी के ग्रामवासी पी रहे हैं दूषित जल       Apr 09, 10:06 pm    बताएं           जैंती (अल्मोड़ा): भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र धौनी का पैतृक गांव ल्वाली के ग्रामीण जल महकमे की लापरवाही के कारण दूषित जल पीने को मजबूर हैं। विगत दिनों जब शासन के निर्देश पर एसडीएम एनएस डांगी ने गांव का दौरा किया तो ल्वाली के ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत की कि वर्ष 2007 में बनी इस पेयजल योजना में जल निगम द्वारा न तो स्रोत से बीएफजी निर्मित की न ही इंटेक। यहां तक गधेरे के पानी को स्वच्छ करने के लिए फिल्टर तक का निर्माण नहीं किया गया। सीधे-सीधे खाल से नलों को जोड़ दिया गया। जिससे बिना छने गंदा गधेरे का पानी लोगों के घरों में पहुंच रहा है। ताज्जुब इस बात का भी है कि इस दो किमी लंबी आधी अधूरी पेयजल योजना को ग्राम पंचायत को हस्तांतरित कर दिया गया। अभी हाल ही में मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा महेंद्र धौनी के पैतृक गांव ल्वाली को सड़क, पनी, बिजली जैसी मूलभूत आवश्यकताओं से लैस करने की घोषणा की गयी। जबकि वर्षो से यहां के पेयजल टैंकों पर क्लोरिनेशन तक नहीं किया गया है। शासन द्वारा प्रतिवर्ष दस हजार रुपया स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में ग्राम पंचायतों को दिया इस बाबत दिया जाता है।
इधर महेंद्र सिंह धौनी के चचेरे भाई दिनेश धौनी का कहना है कि दूषित पनी पीने से गांव में जल जनित रोगों का प्रकोप जारी है। महेंद्र धौनी के चाचा धनपत सिंह धौनी का आरोप था कि उनके गांव में आज तक एएनएम के दर्शन तक नहीं हुए। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से गर्भवती महिलाओं व बच्चों में टीकाकरण का कार्य नहीं हो पा रहा है।
   

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_7560699.html

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
सबसे बड़ा कारण है तो ये है लापरवाही

गर्मी में भारी पड़ सकती है लापरवाही
-----------------------------------------




 

  गोपेश्वर, जागरण कार्यालय: एडीबी की सुस्त कार्य प्रणाली और जल संस्थान की लापरवाही गर्मी के दिनों में गोपेश्वरवासियों पर भारी पड़ सकती है। सड़क पर बिछी पेयजल लाइनें मोटर मार्ग के चौड़ीकरण के दौरान क्षतिग्रस्त हो सकती है, इसलिए एडीबी ने जल संस्थान को पेयजल लाइन शिफ्ट करने के लिए बाकायदा लाखों की धनराशि दे दी है, वहीं जल संस्थान गर्मी आने के बावजूद अभी तक एक मात्र पेयजल लाइन को भी शिफ्ट करने में अपनी लाचारी जता रहा है।


 ऐसे में यदि नगर को पेयजल आपूर्ति कर रही एक मात्र पेयजल लाइन मोटर मार्ग के चौड़ीकरण व विस्तारीकरण के दौरान क्षतिग्रस्त हुई तो इसका खामियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ सकता है।
 सीमान्त जिला चमोली मुख्यालय गोपेश्वर को सगर, गंगोलगांव व वीर गंगा स्रोतों से एक मात्र लाइन पेयजल आपूर्ति कर रही है। मंडल-चोपता-गुप्तकाशी मोटर मार्ग चौड़ीकरण का काम शुरू होने से अब पेयजल लाइन पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। मोटर मार्ग के चौड़ीकरण व विस्तारीकरण के काम से पेयजल लाइन के क्षतिग्रस्त होने की संभावना लोनिवि की एडीबी शाखा जोशीमठ ने जताई है। एडीबी ने न सिर्फ संभावना ही जताई है, बल्कि जल संस्थान को पेयजल लाइन हटाने अथवा चार फीट जमीन में दबाने के लिए 36 लाख की धनराशि भी दे दी है।



 इसके बावजूद जल संस्थान पेयजल लाइन को जल्दी शिफ्ट करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। ऐसे में मोटर मार्ग के चौड़ीकरण व विस्तारीकरण के दौरान पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने के आसार नजर आ रहे हैं। पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से नगरवासियों को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पड़ सकता है। लगभग साढ़े 23 हजार की आबादी वाले गोपेश्वर नगर को रोजाना तीन एमएलडी पानी की जरूरत है।



इसके सापेक्ष नगर को एक मात्र पेयजल लाइन इन दिनों डेढ़ एमएलडी जलापूर्ति ही कर पा रही है, जो गर्मी आते-आते एक एमएलडी रह जाती है। जल संस्थान के पास वर्तमान में कुल पांच लाख लीटर पानी के भंडारण की क्षमता है। पहले ही गर्मी के दौरान नगर में पानी के लिए हा-हाकार मचता है, यदि मोटर मार्ग निर्माण के दौरान वास्तव में पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हुई तो लोगों को भीषण गर्मी के दौरान पेयजल किल्लत से जूझना पड़ सकता है।
http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_7594676.html

Anil Arya / अनिल आर्य

  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 1,547
  • Karma: +26/-0
दो दिन बाद बुझी चाका में लगी आग
चमोली में धारकोट और सरतोली के जंगलो में लगी आग।
स्
अमर उजाला ब्यूरो
रुद्रप्रयाग/अगस्त्यमुनि/गोपेश्व
गर्मी बढ़ते ही जंगलों में आग लगने की घटनाएं शुरू हो गई हैं। मंदाकिनी घाटी में चाका के जंगलों में लगी आग दो दिन बाद ग्रामीणों के प्रयास से बुझाई जा सकी। वहीं, वन पंचायत मरोड़ा के जंगल में असामाजिक तत्वों द्वारा लगाई गई आग पर वन्य कर्मियों और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद नियंत्रण किया। जंगलों में आग लगने के कारण गर्मी के साथ उमस भी होने लगी है। उधर चमोली जिले के बदरीनाथ रेंज के अंतर्गत नंदप्रयाग और घाट प्रखंड के जंगलों में मंगलवार रात्रि से आग भड़की हुई है, जिससे कई हेक्टेयर वन संपदा नष्ट हो गई है।
ज्ञात हो कि हर वर्ष वनाग्नि के कारण राज्य में कई हेक्टेअर वन्य भूमि जलकर स्वाह हो जाती है। इस वर्ष भी धीरे-धीरे गर्मी का प्रकोप बढ़ने के साथ ही जंगलों में आग लगनी शुरू हो गई है। मंदाकिनी घाटी के अंतर्गत विगत दो दिनों से चाका के जंगल जलते रहे, जो बुधवार को शांत हो पाई।
वहीं, वन पंचायत मरोड़ा के जंगलों में असामाजिक तत्वों ने मंगलवार रात्रि आग लगा दी। सूचना मिलने पर वन कर्मी भूपेंद्र सिंह भंडारी, वन रक्षक तीरथ सिंह रौतेला, वन पंचायत सरपंच देवी प्रसाद थपलियाल, मातबर सिंह, कुलदीप, विनोद, बुद्धि सिंह, हरीश और मंगल सिंह आदि मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों और वन कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका।
http://epaper.amarujala.com/svww_index.php

Anil Arya / अनिल आर्य

  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 1,547
  • Karma: +26/-0
नंदप्रयाग के समीप जंगल में लगी आग
गोपेश्वर।
बदरीनाथ रेंज के अंतर्गत नंदप्रयाग और घाट प्रखंड के जंगलों में मंगलवार रात्रि से आग भड़की हुई है, जिससे कई हेक्टेयर वन संपदा नष्ट हो गई है। वहीं, वन विभाग का कोई भी कर्मचारी आग बुझाने नहीं गया है। उधर, पिंडर घाटी के जंगलों में भी आग लगी होने से जिले में चारों ओर गहरी धुंध छाई हुई है। नंदप्रयाग के अंतर्गत धारकोट, सेमार, सरतोली, भतंगियाला आदि गांवों के समीप के जंगलों में लगी आग को ग्रामीणों ने बुझाने का प्रयास किया। स्थानीय ग्रामीण खीम सिंह और दलीप सिंह ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि लोग इसके करीब भी नहीं जा सके।
http://epaper.amarujala.com/svww_index.php

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

Forests are the biggest assets for all of us. Apart from Govt, social workers and public should come forward to save the forest from wild fire. Every year Uttarakhand lose crores of forest asset due to wild fire.


 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22