सूखे प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा
May 20, 02:34 am
गढ़वाल। भारत सरकार की टीम ने गढ़वाल क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का दौरा कर सूखे की स्थिति का जायजा लिया।
गोपेश्वर । जिलाधिकारी अरूण कुमार ढौंडियाल ने केन्द्रीय सूखा राहत दल को जिले के सूखा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करवाया। जिलाधिकारी ने केंद्रीय सूखा राहत दल के अधिकारियों को बताया कि जिले में रबी की फसल 60 से 90 फीसदी तक प्रभावित हुई है। इससे जनपद के 1027 गांवों का 11848.447 हेक्टेयर क्षेत्र प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा है कि इससे करीब 8 करोड़ 50 लाख की कृषि फसल की क्षति हुई है।
कर्णप्रयाग। ब्लाक के अंतर्गत सूखे की स्थिति का जायजा लेने आये केन्द्रीय पर्यवेक्षक दल सदस्यों ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर गांवों का स्थलीय निरीक्षण किया। केन्द्रीय दल के वाईसी शर्मा, डिप्टी डारेक्टर वित्त विभाग भारत सरकार, मानस रंजन मेहंती डारेक्टर बाल पोषण और डा. बीबी दास ने स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधानों, जनप्रतिनिधियों व विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक में सूखे की स्थिति पर चर्चा करते हुए लोगों से सुझाव भी मांगें। बैठक में ग्राम सभा डिम्मर, सिमली, सैनू, चमोला, बणगांव, चूलाकोट, धारकोट, रतूड़ा, बसक्वाली, बणसोली आदि ग्राम सभाओं के प्रधानों व काश्तकारों ने बताया कि उनकी फसल सूखे की चपेट में आने से बर्बाद हो गयी है। प्रभावितों को तुरंत फसलों का मुआवजा दिया जाए।
नई टिहरी। केन्द्र के सूखा राहत सर्वे दल ने जनपद के सूखा प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर सूखे का जायजा लिया। संयुक्त सचिव कृषि मंत्रालय भारत सरकार राजेन्द्र कुमार के नेतृत्व में आठ सदस्यीय दल ने थौलधार प्रखण्ड के छाम, कमांद, जाखणीधार के टिपरी, गडोलिया आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर सूखे का जायजा लिया। भ्रमण के बाद दल ने नई टिहरी पहुंचकर अधिकारियों की साथ बैठक की। बैठक में सूखे से निपटने के लिए आवश्यक धन प्राक्कलन पर विचार किया गया। बैठक में सर्वे दल के संयुक्त सचिव कृषि मंत्रालय भारत सरकार राजेन्द्र कुमार, टीम के सदस्य निदेशक वीके यादव, वाईपी वर्मा, जिलाधिकारी सौजन्या, मुख्य विकास अधिकारी एसए मुरुगेशन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।