Poll

Do you feel that the Capital of Uttarakhand should be shifted Gairsain ?

Yes
97 (70.8%)
No
26 (19%)
Yes But at later stage
9 (6.6%)
Can't say
5 (3.6%)

Total Members Voted: 136

Voting closed: March 21, 2024, 12:04:57 PM

Author Topic: Should Gairsain Be Capital? - क्या उत्तराखंड की राजधानी गैरसैण होनी चाहिए?  (Read 351619 times)

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

सबसे बड़ी बात. उत्तराखंड राज्य की 9०% जनता चाहती है उत्तराखंड राज्य की स्थाई राजधानी गैरसैंन हो जो की उत्तराखंड राज्य sangharsh se hi प्रस्तावित thee
----------------------------------------------------

go through this news.
--------------------------

गैरसैंण में बने स्थाई राजधानी
 
 
Story Update : Wednesday, March 23, 2011    12:01 AM
 
बागेश्वर। उक्रांद की जिला इकाई की यहां हुई बैठक में गैरसैंण को राज्य की स्थाई राजधानी बनाने की मांग को लेकर जिले के तीन हिस्सों से 25 मार्च से पदयात्रा निकालने का ऐलान किया गया। बैठक के बाद कार्यकर्ताओं ने डीएम को ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष हेम पंत की अध्यक्षता में पर्यटक आवास गृह में हुई बैठक में वक्ताओं ने आपदा के तहत हुए नुकसान पर लोनिवि कोई रुचि नहीं दिखा रहा है। कहा कि परीक्षा के दौरान बिजली कटौती बंद नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा। वक्ताओं ने बागेश्वर-कपकोट मोटर मार्ग की बदहाली पर भी नाराजगी जताई। बैठक में तय किया गया कि राजधानी गैरसैंण के लिए तीनों ब्लाकों की पदयात्रा 25 मार्च को निकाली जाएगी। संचालन मनोज जोशी ने किया। हीरा बल्लभ भट्ट, घनानंद जोशी, भुवन कांडपाल, हीरा बल्लभ पांडे, राजेंद्र सिंह थायत, गिरीश पाठक, गिरीश बिष्ट, भुवन मिश्रा, नरेंद्र सिंह बघरी, बालादत्त मिश्रा तथा जगदीश बिष्ट मौजूद थे।
 
http://www.amarujala.com/city/Bagrswar/Bagrswar-12975-114.html

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
उत्तराखंड की नाकाम और निक्कमी सरकार को जल्दी विचार करना चाहिए इस मशले पर,नहीं तो अंजाम के लिए तैयार रहे निशंक की निक्कमी सरकार,

जय उत्तराखंड

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
गैरसैंण राजधानी की मांग को लेकर उक्रांद ने फूंका भाजपा-कांग्रेस का पुतला


 


डीडीहाट: गैरसैंण राजधानी बनाये जाने की मांग को लेकर उक्रांद कार्यकर्ताओं ने शनिवार को तहसील मुख्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने भाजपा और कांग्रेस का पुतला फूंका।


उक्रांद नेता जोध सिंह बोरा की अगुवाई में एकत्र हुए कार्यकर्ताओं ने एक सभा की, जिसमें वक्ताओं ने कहा भाजपा और कांग्रेस राजधानी के मुद्दे पर आम जनता को लगातार गुमराह करते आ रहे हैं। उक्रांद विधायक पुष्पेश त्रिपाठी द्वारा राजधानी का मसला विधानसभा में उठाने के बाद इन दलों की हकीकत सामने आ गई है। वक्ताओं ने कहा उक्रांद राजधानी के मामले में अब चुप नहीं बैठेगा।


 शीघ्र ही राजधानी के मसले पर गांव-गांव जाकर भाजपा और कांग्रेस की पोल खोली जायेगी। सभा के बाद कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए प्रदेश सरकार का पुतला फूंका।सभा को राहुल भट्ट,भवान सिंह, बलवंत राम, रमेश पंचपाल, हरीश आदि कार्यकर्ताओं ने सम्बोधित किया।




http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_7493966.html


एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

Bheji.. Not only congress. but ruling party.. BJP is also equally responsible for this.

These parties. should feel shame. i can say this much only.

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
Mahipal Singh Mehta likes a link.Uttarakhand ki rajdhani GAIRSAIN ho www.causes.comGAIRSAIN should be the capital of Uttarakhand stateabout an hour ago · Like ·  · Share
  • Asha Rawal and राकेश देवलाल like this.
    • Monish Chaudhary yesabout an hour ago · Like
    • Satish Joshi noway..y dönt u give chance 2pthoragarh or kumaun...garwalio ab kya loge...ya pir d.dun rahne do..faltu ka paisa waiste kyu..aur mehta ji tumne theka nai liya uttranchal ka..ye f.b me kranti karoge..bahar jake gov k samne effictvly muh kholo na..yaha halla machate ho har chiz ka usse kuch nai hona..just leave dis virtual net world n do sumthng on earth...27 minutes ago · Like
    • Mahipal Singh Mehta Joshi ji. i must laugh first...after going through your comment. No nobody has taken contract for the society. The world is free and not has control over it except of God. I am not forcing u to go through my activities and follow them. Comi...See More18 minutes ago · Like ·  1 person
    • Garhwal Kumaon Peoples Front Gairsain is a village in Chamoli district in central Uttarakhand, India, which is being mooted as the state's future capital. The site was chosen in 1994 by the supporters of the separate Uttarakhand state movement because of its central location close to the border of the Garhwal and Kumaon regions. The provisional capital of Uttarakhand has been Dehradun, the largest city in the region, since the state's inception in 2000.
      According to an old tale the name Gairsain comes from the Garhwali language. Gair means deep and sain means plane, referring to a place such as a valley, a plane area at the foot of hills. Gairsain is one of the most beautiful places in Uttarakhand because it is situated in the center of the Garhwal and Kumaoun mandal. It is 3,000 metres (9,800 ft) high above sea level. The construction area in Gairsain is larger than that in Dehradun.
      Gairsain is also the site of the source of the Ramganga River, the doodhatoli parwat where the Ramganga River rises.5 minutes ago · Like
    • Mahipal Singh Mehta Various agencies have conducted poll on Capital issue of Uttarakhand 90% of people from uttarakhand wish Capital of UK in Gairsain since it was the proposed capital. There are many benefits of Capital to be in Gairsain. Presently, Uttarakhand is only the state of India whose capital is in plain area.2 minutes ago · Like

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

Good .. It is really sad to see the response from Congress & BJP on capital issue.
===========================================

  राजधानी के मुद्दे को लेकर सरकार का पुतला फूंका       Mar 27, 05:33 pm    बताएं              कर्णप्रयाग: गैरसैंण राजधानी बनाने के मुद्दे पर प्रदेश सरकार की चुप्पी से खफा उक्रांद कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुख्य बाजार में प्रदेश सरकार का पुतला फूंका।
रविवार को जिलाध्यक्ष सत्य प्रसाद की अगुवाई में उक्रांद कार्यकर्ता मुख्य बाजार में एकत्र हुए। यहां से सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पैट्रोल पंप, उमा देवी तिराहे होते हुए बस स्टेशन पर पहुंचे, जहां उन्होंने सरकार का पुतला फूंका।
इस दौरान मोहन भंडारी, केदार सिंह रावत, मदन मोहन, घनश्याम, त्रिलोक सिंह, मोहन रावत, दर्शन सिंह, अरूण शाह आदि मौजूद थे। इसके बाद कार्यकर्ताओं की आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बैठक हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि उक्रांद आसन्न विधानसभा चुनावों में तीनों सीटों पर प्रत्याशी खड़ा करेगी।
   

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_7498025.html

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
       Uttarakhand ki rajdhani GAIRSAIN ho GAIRSAIN should be the capital of Uttarakhand state        About Gairsain is a village in Chamoli district in central Uttarakhand, India, which should be the state's future capital.
The site was chosen in 1994 by the supporters of the separate Uttarakhand state movement because of its central location close to the border of the Garhwal and Kumaon regions.
The provisional capital of Uttarakhand has been Dehradun, the largest city in the region, since the state's inception in 2000.
According to an old tale the name Gairsain comes from the Garhwali language. Gair means deep and sain means plain, referring to a place such as a valley, a plain area at the foot of hills.
Gairsain is one of the most beautiful places in Uttarakhand.
Gairsain is 9800ft above sea level.
The construction area in Gairsain is larger than that in Dehradun.
Gairsain is also the site of the source of the Ramganga River, the doodhatoli parwat where the Ramganga River rises.  Positions
  • GAIRSAIN is centrally located in Uttarakhand
  • GAIRSAIN capital will bring development to the hills
  http://www.causes.com/causes/596677-uttarakhand-ki-rajdhani-gairsain-ho/about

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
This where we need Capital of uttarakand- called Gairsain...
« Reply #497 on: March 28, 2011, 08:50:23 AM »
This is where we need capital of Uttarakhand.
 

हुक्का बू

  • Full Member
  • ***
  • Posts: 165
  • Karma: +9/-0
पिछले दिनों उत्तराखण्ड विधान सभा का सत्र हुआ, इसमें कई मुद्दे उठाये गये, उनमें राज्य की अस्मिता, अस्तित्व, परिकल्पना और ४२ शहीदों तथा लाखों उत्तराखण्ड आन्दोलनकारियों के सपने और भावनाओं से जुड़े एक विषय पर चर्चा भी हुई। यह मुद्दा था उत्तराखण्ड राज्य की राजधानी गैरसैंण में बनाये जाने को लेकर, इस मुद्दे को सदन में एक असरकारी संकल्प के रुप में उठाया उक्रांद के युवा विधायक पुष्पेश त्रिपाठी ने। हालांकि त्रिपाठी जी ने २७ फरवरी, २००९ को ही यह संकल्प सदन के सामने रख दिया था। लेकिन सरकार बार-बार इस चर्चा को टालती रही और २७ मार्च, २०११ को ही इस पर सदन में चर्चा कराई गई। जब इस मुद्दे पर चर्चा हुई तो ७१ विधायकों की संख्या वाले इन सदन में मात्र एक विधायक काजी निजामुद्दीन ने इसका समर्थन किया। अपने आपको इस प्रदेश का सच्चा हितचिन्तक बताने और जताने वाले हमारे १० पर्वतीय जिलों के प्रतिनिधि के प्रतिनिधि इस विषय पर अगर खामोश रहकर ही सुनते तो और बात थी। लेकिन जब इस प्रदेश के इतने संवेदनशील और ज्वलंत विषय पर चर्चा हो रही थी तो हमारे ये जनप्रतिनिधि सदन में चर्चा से बचते नजर आये।

होना यह चाहिये था कि पार्टी लाईन को किनारे रखते हुए इस विषय पर इन सबको भागीदारी करनी चाहिये थी, इसमें से अधिकांश ऐसे सदस्य भी थे, जो उत्तराखण्ड आन्दोलन से ही नेता बने थे। ऐसे ही मसूरे के विधायक और प्रमुख आन्दोलनकारी जोत सिंह जी तो देहरादून में नया विधान भवन बनाने के लिये संकल्प तक लगा दिया है, इससे पहले श्रीमती अमृता रावत जी ने प्रश्न लगाया था कि केन्द्र से जो पैसा मिला है, क्या उस पैसे से गैरसैंण में भी विधान सभा बनायेगी। जहां इस मामले में सभी विधायक चुप्पी साधे रहे, वहीं देहरादून में नया विधान सभा भवन बनाने के लिये सभी विधायक मुखर हो गये, मात्र पुष्पेश त्रिपाठी ही इसके विरोध में वेल तक आ गये थे। लेकिन अकेला चना क्या भाड़ फोड़ता जनभावनाओं को नजरअंदाज करते हुये एक सात सदस्यीय समिति बना दी गई है, जो दो महीने में रिपोर्ट देगी कि देहरादून में कहां पर विधान सभा भवन बनाया जायेगा। यह समझ में नहीं आया कि जिस विधानसभा भवन में २००० से सदन सुचारु रुप से चल रहा था और २००२ में से लेकर ७१ विधायकों के संख्या पर भी यहीं से सदन चलता रहा तो आज यह छोटा कैसे हो रहा है, जब कि विधायकों की संख्या भी नहीं बढ़ी है। जब राज्य की राजधानी अस्थाई है तो विधान सभा भवन भी कामचलाऊ तो है ही, अच्छा होता कि सरकार भविष्य को देखते हुये गैरसैंण में भवन बनवा देती।

जब प्रदेश की सर्वोच्च लोकतांत्रिक संस्था में ही जनभावनाओं की कोई कद्र न हो और हमारी बात कहने के लिये जिनको हमने वहां भेजा है, वह हमारी बात कहने से कतराते हों तो क्या करें। खैर जनता सब जानती है, मुझे उम्मीद है कि संघर्ष होगा और हम सब साथ होंगे और जैसे उत्तराखण्ड बनाया, वैसे ही इससा नवनिर्माण भी करेंगे और गैरसैंण भी राजधानी बनायेंगे।

हेम पन्त

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 4,326
  • Karma: +44/-1
बुबू दरअसल बात यह है कि सरकार को पता है कि पहाड़ के लोग गैरसैंण में ही राजधानी चाहते हैं.. लेकिन मैदानी इलाकों के वोट खोने के डर से भाजपा और कांग्रेस गैरसैंण के समर्थन में  नही बोल रहे हैं... वैसे आपने जो देहरादून में विधानसभा वाली बात बताई वो मेरे गले नही उतर रही है... अभी तक तो सरकार ने यह पक्का नही किया है कि देहरादून ही स्थाई राजधानी बनाई जानी है... तो फिर दूसरा विधानसभा भवन बनाने की क्या जरूरत है?... कही ऐसा तो नहीं कि दाज्यू लोग 88 करोड़ रुपया चुनाव के खर्चे के लिए प्रयोग में लाने का प्लान बना रहे हो...

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22