गैरसैंण के समर्थन में प्रवासी उत्तराखंडी
Updated on: Wed, 25 Jan 2012 12:05 AM (IST)
Share:
देहरादून, जागरण ब्यूरो
गैरसैंण स्थायी राजधानी को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के फोकस में लाने के लिए प्रवासी उत्तराखंडियों के चार दल विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त पहाड़ों में लघु उद्योग, छोटी जल विद्युत परियोजनाएं उनके मुख्य बिंदु हैं।
म्योर उत्तराखंड गु्रप की आगवानी में विधानसभा चुनाव से पहले 26 जनवरी से उत्तराखंड क्लब, अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा, उत्तराखंड जनता संघर्ष मोर्चा, उत्तराखंड जन मोर्चा, म्योर पहाड़, हमरो पहाड़ और गढ़देश भारत मंडल जैसे संगठन जनजागरण अभियान पर निकलेंगे। मोहन बिष्ट की अगुवाई में हल्द्वानी, अल्मोड़ा, रानीखेत, बागेश्वर, सुदर्शन रावत की अगुवाई में देहरादून, श्रीनगर, पौड़ी, दिनेश नेगी की अगुवाई में गैरसैंण रुद्रप्रयाग और भूपाल सिंह की अगुवाई में रामनगर, चौखुटिया, भिकियासैंण और सल्ट में जनजागरण करेंगी। ये सभी प्रवासी उत्तराखंड दिल्ली, मुंबई समेत अन्य महानगरों में रोजगार में संलग्न हैं।