Poll

Do you think that M S Dhoni should be awarded by UK Govt or not ?

Yes
6 (37.5%)
No
6 (37.5%)
Never
2 (12.5%)
Can't say
2 (12.5%)

Total Members Voted: 16

Voting closed: July 28, 2010, 04:09:16 PM

Author Topic: SHOULD M S DHONI BE AWARDED BY UTTARAKHAND GOVT OR NOT ?  (Read 21155 times)

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

It was perhaps fitting that Dhoni rediscovered his mojo here in the Himalayas, for he originally hails from the hill region of Almora, in Uttaranchal. Tonight he played his part to perfection, flattening Kings XI Punjab with a brilliant innings and living up to his billing as a finisher. If the sky provided all the rain during a day that fluctuated from chilly to warm, Dhoni's bat took care of the thunder and lightning.

source : http://www.cricinfo.com/ipl2010/content/current/story/456551.html

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
Re: SHOULD M S DHONI BE AWARDED BY UTTARAKHAND GOVT OR NOT ?
« Reply #51 on: April 21, 2010, 04:07:05 PM »
KYA DHONI KO YE MALUM HAIN KI DHON KA JANM UTTARAKHAND KI WADIYON MAIN HUWA HAI ? KYA DHONI NKO KABHI KISI NE UTTARAKHANDI BHASHA BOLTE SUNA YA DEKHA HAI,KYA KISI NE KABHI DHONI KO UTTARAKHAND,APNI JANM BHOOMI KE BAAREN MAIN BAAT KARTE SUNA HAI? KYA DHONI YE MANTA HAI KI WO UTTARAKHANDI HAIN HAI -NA KI JHAAKHANDI ?

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
Breaking news !M S Dhoni got engaged with Sakshi Rawat at Dehraoon
« Reply #52 on: July 03, 2010, 11:25:48 PM »

Mahendra Singh Dhoni got engaged with Sakshi Singh Rawat at Dehradoon!

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
Re: SHOULD M S DHONI BE AWARDED BY UTTARAKHAND GOVT OR NOT ?
« Reply #53 on: July 04, 2010, 12:10:59 AM »


महेंद्र सिंह धोनी ,कभी कभी }एम् एस धोनी [1]([2])के नाम पे जाने गए (जनम 7 जुलाई 1981 ,बिहार के [[| रांची|रांची ]] में) भारतीय क्रिकेटर क्तथा भारतीय क्रिकेट दल के वर्त्तमान कैप्टेन है. शुरुवात में एक असाधारण उज्जवल व आक्रामक बल्लेबाज़ के नाम पे जाने गए धोनी धीरे धीरे भारतीय ओ.दी.आई के सबसे शंतचित्त कैप्टेनो मे से जाने जाते है.उनके कैप्टेनसी के दौरान भारत ने 2007 आईसीसी वर्ल्ड ट्वेंटी ट्वेंटी,2007-2008  के सीबी सीरीज़ और बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी जिसमे भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-0 में हराया प्रमुख मैच जीते. उन्होंने भारतीय टीम को श्रीलंका और न्यूजीलैंड में पहली अतिरिक्त ओ दी आई सीरीज़ जीत दिलाई. धोनी ने कई सम्मान वि प्रापत किए है जैसे 2008 में आईसीसी ओ दी आई प्लेयर ऑफ़ थे इयर अवार्ड(प्रथम भारतीय खिलाडी जिन्हें ये सम्मान मिला) राजीव गाँधी खेल रत्ना पुरस्कार और 2009 में भारत के चौथे सर्वोच्चा नागरिक सम्मान, पद्मश्री पुरस्कार. वर्त्तमान में आईसीसी के रंकिंग में वि धोनी एक दिवशिया बल्लेबाजों में सबसे ऊपर है. साथ ही 2009 में विस्देन के सर्वप्रथम ड्रीम टेस्ट ग्यारह टीम में धोनी को स्किप्पर का दर्जा दिया गया.

http://hi.wikipedia.org/wiki

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
उत्तराखंड स्थित अपने पैत्रिक गांव ल्वाली व हल्द्वानी में धोनी के पिता पान सिंह व मां देवकी


अब वो रांची लौट रहे हैं। उत्तराखंड स्थित अपने पैत्रिक गांव ल्वाली व हल्द्वानी में धोनी के पिता पान सिंह व मां देवकी देवी ने अपने रिश्तेदारों से मुलाकात की। साथ ही माही के पसंदीदा पहाड़ी दाल व स्पेशल डिश को भी अपने साथ ले लिया है। माही को ये चुड़कानी व गहत की पहाड़ी दाल बहुत पसंद है।रांची. टीम इंडिया के कप्तान व रांची के राजकुमार महेंद्र सिंह धोनी की मां अपने बेटे के लिए उसके पसंदीदा पकवान बनाने की तैयारियों में अभी से ही जुट गयी हैं। धोनी के माता-पिता इन दिनों अपने रिश्तेदारों से मिलने उत्तराखंड गए हुए थे।
इसलिए मां ने गांव से ही इसे अपने साथ ले लिय़ा है। जब धोनी रांची आयेंगे तो मां बड़े प्यार से अपने लाडले को उसका पसंदीदा खाना खिलाएगी । पिता ला रहे बेटे के लिए पहाड़ी लोक गीतों की सीडीइधर , जहां धोनी की मां ने खाने -पीने के सामानों को साथ लिया वहीँ उनके पिता पान सिंह कुछ और ही लेकर आ रहे हैं। धोनी को पहाड़ी व कुमाउनी गीत काफी पसंद हैं। पिता ने ऐसी लोक गीतों की सीडी खरीदी हैं। माही घर आयेंगे तो इन गानों से उनके घर में सुरों की महफ़िल सजेगी । वर्ल्ड कप में भारत की जीत के लिए धोनी के माता-पिता ने वहां मंदिर में पूजा -पाठ भी की है।


http://www.bhaskar.com/article/JHA-RAN-dhonis-mother-are-preparing-food-for-dhoni-1922738.html?C-RAN=

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
[/t][/t][/t]

[/t][/t]
[/color]
   
 
क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मैच देखते उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक[/t][/t]
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने विश्व कप जीतने पर महेंद्र सिंह धोनी को बधाई दी.
उन्होंने रविवार को घोषणा की कि इस भारतीय कप्तान को ‘उत्तराखंड’ रत्न‘ पुरस्कार दिया जायेगा.
इस पुरस्कार की राशि और अन्य औपचारिकतायें उत्तराखंड मंत्रिमंडल पूरी करेगा.
निशंक ने रविवार को देहरादून में पत्रकारों से कहा, ‘इसके अलावा भारतीय मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और धोनी को इस जीत की उपलब्धि के अवसर पर 'पहाड़ों की रानी' मसूरी में आवास भी मुहैया कराया जायेगा.’
मालूम हो कि शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत-श्रीलंका को बीच विश्व कप क्रिकेट का फाइनल मुकाबला खेला गया. भारत ने श्रीलंका पर छह विकेट से जीत हासिल की. धोनी ने 79 गेंदों में आठ चौके और दो छक्के की मदद से 91 रन बनाकर विश्व कप  में एक बल्लेबाज के तौर पर अपनी अब तक की नाकामी को धो दिया.
मैच का विजयी छक्का भी धोनी ने जड़ा. उन्हें दबाव के बीच शानदार 91 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.


http://www.samaylive.com/regional-news-in-hindi/uttarakhand-news-in-hindi/114860/uttarakhand-news-in-hindi.html
[/td][/tr][/table][/td][/tr][/table]

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
धोनी के नाम पर स्टेडियम बनेगा      Großansicht des Bildes mit der Bildunterschrift:   28 साल बाद भारत को विश्वविजेता बनाने वाले क्रिकेट खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपये के इनाम की बारिश. बीसीसीआई के बाद राज्य सरकारों ने खिलाड़ियों को मोटे मोटे चेक देने का एलान किया है. धोनी के नाम पर स्टेडियम बनेगा.     उत्तराखंड सरकार ने सचिन तेंदुलकर और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पहाड़ी शहर मसूरी में एक प्लॉट या मकान देने का एलान किया है. दोनों अक्सर मसूरी जाते रहते हैं. मुख्यमंत्री रमेश चंद्र पोखरियाल ने राज्य में महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर एक स्टेडियम बनाने का भी एलान किया है.
दिल्ली सरकार ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दो करोड़ और दिल्ली के खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि देने का एलान किया है. एक करोड़ रुपये का इनाम वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, विराट कोहली और आशीष नेहरा को मिलेगा. ये चारों खिलाड़ी दिल्ली के हैं.
आशीष नेहरा और वीरेंद्र सहवाग को हरियाणा सरकार बेस्ट स्पोर्टसमैन ऑफ द ईयर का पुरस्कार देगी. मूल रूप से नेहरा गुड़गांव और वीरू झज्जर के हैं. बीसीसीआई ने कोच गैरी कर्स्टन और उनके सहायकों को 50-50 लाख रुपये देने का एलान किया है. टीम के चयन को लेकर शुरुआत में आलोचनाओं का सामना कर रहे चयनकर्ताओं को भी अब 25-25 लाख रुपये मिलेंगे.Bildunterschrift: Großansicht des Bildes mit der Bildunterschrift: 
सचिन तेंदुलकर और जहीर को महाराष्ट्र सरकार ने पुरस्कार से नवाजा है. महाराष्ट्र सरकार दोनों को एक एक करोड़ रुपये देगी. पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने अपने राज्य के दो खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रुपये का नकद इनाम देने का एलान किया है. हरभजन सिंह और युवराज पंजाब के रहने वाले हैं.
कर्नाटक सरकार ने भी सभी खिलाड़ियों को एक रिहायशी प्लाट देने का वादा किया है. गुजरात सरकार ने मुनाफ पटेल और यूसुफ पठान को एकलव्य पुरस्कार और एक-एक लाख रुपये देने का एलान किया है. झारखंड सरकार धोनी को राज्य में एक क्रिकेट अकादमी बनाने के लिए जमीन देगी. यूपी सरकार सुरैश रैना और पीयूष चावला को राज्य का शीर्ष खेल पुरस्कार देगी. दोनों को कांशीराम खेल पुरस्कार दिया जाएगा.
इनामों की बारिश करने वालों में रेलवे भी हैं. टीम के सभी खिलाड़ियों को अपने एक साथी के साथ ऑल इंडिया फर्स्ट एसी का पास दिया जाएगा. ये सरकारी इनाम हैं. टीम इंडिया के विजेता खिलाड़ियों पर निजी कंपनियों ने भी निगाहें लगाई हुई है. विज्ञापन जगत से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि एड इंडस्ट्री खिलाड़ियों के साथ अभूतपूर्व करार करने जा रही है.
रिपोर्ट: पीटीआआई/ओ सिंह
संपादन: ए जमाल
http://www.dw-world.de/dw/article/0,,14964264,00.html

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
Re: SHOULD M S DHONI BE AWARDED BY UTTARAKHAND GOVT OR NOT ?
« Reply #57 on: April 05, 2011, 12:03:00 AM »
धौनी व सचिन को प्लाट या मकान शीघ
Apr 05, 01:40 am

देहरादून,जागरण ब्यूरो

विश्वकप विजेता भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी व मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को सरकार एक माह के भीतर मसूरी में प्लाट या मकान देगी। भारतीय टीम जल्द ही उत्ताराखंड आएगी। टीम का यहां आगमन से राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के गठन को बल मिलेगा।

सूबे के खेलमंत्री खजानदास ने आज इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार प्रयासरत है कि एक माह के भीतर भारतीय टीम देवभूमि आए। सरकार ने टीम के अभिनंदन की तैयारी शुरू कर दी है। काबीना मंत्री के मुताबिक धौनी व सचिन के समक्ष मसूरी में प्लाट के अलावा मकान का भी विकल्प दिया जाएगा। यदि उन्होंने देहरादून में मकान लेने की मंशा जताई तो सरकार इसके लिए भी तैयार है। इस बारे में संबंधित विभाग को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

खेलमंत्री ने कहा कि भारतीय टीम के उत्ताराखंड आगमन से राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के गठन को बल मिलेगा। एसोसिएशन को लेकर वर्तमान में चल विवाद को सुलझाने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। काबीना मंत्री के मुताबिक आगामी 16 अपै्रल को विभाग द्वारा बुलाई गई बैठक में विवाद के हल निकलने की पूरी संभावना है। इसके लिए सरकार अन्य राज्यों की क्रिकेट एसोसिएशन से मशविरा ले रही है।

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_7538020.html

Anil Arya / अनिल आर्य

  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 1,547
  • Karma: +26/-0
Re: SHOULD M S DHONI BE AWARDED BY UTTARAKHAND GOVT OR NOT ?
« Reply #58 on: April 05, 2011, 12:55:39 AM »
मसूरी में घर नहीं बना पाएंगे सचिन-धोनी
देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और महानायक सचिन तेंदुलकर को मसूरी में भूखंड देने का ऐलान तो कर दिया है लेकिन दोनों के लिए यहां आशियाना बना पाना मुमकिन नहीं होगा। सुप्रीम कोर्ट ने इस खूबसूरत पहाड़ी शहर में निर्माण कार्यों पर बंदिश लगाई हुई है। ऐसे में शहर की बजाए मसूरी-धनोल्टी मार्ग पर ही आशियाना बनाने की ख्वाहिश पूरी हो सकती है। वैसे, धोनी को सरकार की तरफ से पहले भी अच्छे प्रदर्शन के लिए पांच लाख का नगद इनाम देने का ऐलान किया गया था। लेकिन, अभी तक यह धोनी को नहीं मिला है। अब मसूरी में जमीन देने की घोषणा के बावजूद यहां निर्माण पर रोक की वजह से अड़चन का अंदेशा है।
मुख्य सचिव सुभाष कुमार भी स्वीकारते हैं कि मसूरी के भीतर निर्माण कार्य नहीं हो सकता है। इस पर सुप्रीम कोर्ट की रोक लगी हुई है। उन्होंने कहा कि मसूरी में सिर्फ भूखंड देना हो तो सरकारी जमीन उपलब्ध है। बकौल सुभाष कुमार मसूरी के करीब काफी अच्छे स्थल हैं। उन स्थानों पर मकान बनाने की छूट है। इनमें मसूरी-धनोल्टी मार्ग एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
शहर के भीतर भवन निर्माण पर कोर्ट का है प्रतिबंध
http://epaper.amarujala.com/svww_index.php

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
Dhoni's ancestral village to get new road after WC win
« Reply #59 on: April 06, 2011, 12:02:33 AM »
Dhoni's ancestral village to get new road after WC win

Reeling under backwardness for long, Mahendra Singh Dhoni's ancestral Lwali village in Uttarakhand has something to cheer about as the state government has announced a road to the area to honour the Team India captain for winning the cricket World Cup. Dhoni's relatives as well as other villagers ha   <ins><ins></ins></ins>            ve been demanding developmental works during the past several years. And now, Chief Minister Ramesh Pokhriyal Nishank has announced a new road for Lwali in Almora district as an additional reward for the achievement of Dhoni. The village has a population of 60 odd families.
Pokhriyal has already announced to give a residential plot or a house to Dhoni and cricket icon Sachin Tendulkar for winning the cup.
The chief minister had announced that Dhoni and Tendulkar would be given a residential plot or a house, in the picturesque town of Mussoorie.
Dhanpat Singh Dhoni, the Indian team captain's uncle said, "We have heard that there will be road for Lwali.But I am not impressed as the fate of such announcements remain unknown".
Last month, Dhoni's parents had come to Lwali to participate in a marriage ceremony.
As of now, villagers trek for nearly 4-5 km to reach Lwali from Bajaghar area, the last road head in the area where drinking water is also a scarcity.
Govind Singh Kunjwal, the local MLA, has also announced a special incentive of Rs 10 lakh from his area development fund for providing various amenities like drinking water and toilet facilities in lwali village.
However, Kunjwal, a native of the adjoining Jaiti village, expressed concern over the non-construction of pucca road for Lwali, saying though the road was sanctioned when N D Tiwari was chief Minister due to some reasons it could not be constructed till now.
"Now tendering process has started and we are hopeful that the road to Lwali will be built in the next five to six months time," Kunjwal said.
When contacted, N S Dangi, SDM Jaiti tehsil, said the government is committed to construct the road to Lwali and hopefully it will be built in the next few months.
Dhoni's father Pan Singh had migrated to Jharkhand three decades ago in search of a job

http://www.hindustantimes.com/Dhoni-s-ancestral-village-to-get-new-road-after-WC-win/Article1-681494.aspx

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22