बस अड्डा: बेफिक्र नगरपालिका, परेशान लोग
=========================
रुद्रप्रयाग, : नगर क्षेत्र के नये बस अड्डे में पानी निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से पानी सड़क पर ही जमा हो रहा है। मार्ग की स्थिति बदहाल होने से राहगीरों को आवाजाही में भारी दिक्कतें हो रही हैं।
नगर क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाले नए बस अड्डे की हालत दिन-प्रतिदिन बदहाल होती जा रही हैं। वहीं, नगरपालिका इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। बस अड्डे में पानी निकासी के लिए नाली न बनने से लोग परेशान हैं। राहगीरों के साथ ही स्थानीय लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतें पैदा हो रही हैं। कई बार शासन-प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसके साथ ही तूना-बौंठा मोटर मार्ग से आ रहा पानी भी यहां भारी जमा हो रहा है। जगह-जगह सड़क का डामर उखड़ने के साथ ही बड़े गड्ढे पड़ गए हैं। वाहनों को भी यहां खुलेआम धोया जा रहा है।
आए दिन सड़क गंदगी का रूप ले रही है। जिससे बीमारियों खतरा बना रहता है। स्थानीय निवासी विक्रम सिंह, जगमोहन सिंह, देवेन्द्र सिंह, मोहनी बिष्ट, कुलदीप सिंह, विवेक कप्रवाण आदि का कहना है कि सड़क पर पानी जमा व निकासी नहीं होने के कारण फिसलन बढ़ गई है। जिससे कभी कोई दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने पालिका से शीघ्र मार्ग पर नाली बनाकर निकासी करने की मांग की है। जिससे पानी रिसाव मार्ग पर न हो सके। वहीं नगर पालिका अध्यक्ष रेखा सेमवाल ने कहा कि इस बाबत त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_6960320.html