अगर हम एनी राज्यों की बसे देख दिल्ली में जैसे हिमांचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान अन्य और अपने राज्यों की बसे! बड़ी हैरानी होती है अपने बसों की हालत देख कर !
मैंने पिछले साल ये कुछ फोटो और विडियो यहाँ पर डाली थी इस जिससे आप देख सकते उत्तराखंड में दिल्ली से जानी वाली बसे इस हालत में है !
ड्राईवर जो रात भर गाडी चला के लाता है उसे दिन में सोने का वकत नहीं मिलता और फिर से दुबारा रात में गाडी यहाँ से चला कर ले जाता है !
आनंद विहार बस अड्डे पर उत्तराखंड के डिपो के बसों की हालत आप देखिये ! दस जगह बसे टूटे है अन्दर बसों की हालत देखिये.. बदबू...
एक मात्र वाता अनुकूलित बस जो नैनीताल को जाती है, उसके परदे देखिये !
येसा लगता पूरे भगवान् भरोसे ही चल रहा है परिवहन ! दूसरी तरफ मुख्यमंत्री अपने उपलब्धियों को गिनाते नहीं थकते !....
स्कूल की छुटिया पड़ने के बाद पहाड़ जाने वालो लोगो में काफी इजाफा हो गया है और आनंद बिहार में सिमित ही बसे है और लोगो को सीट नहीं मिलती !
इस समय सरकार को अतिरिक्त बसे लगानी चाहिए थी !