Author Topic: UK's Bus Service Needs Immediate Improvement - बस सेवा सुधार की शख्त जरूरत  (Read 24625 times)

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
मुझे यह देखकर बहुत बुरा लगा जब में karanprayag  वाली बस से अपने गाँव चित्रेश्वर जा रहा था उस बस में बहुत बदबू थी क्योंकि उसमे सब लोगो ने उल्टियाँ कर रखी थी और पूरी बस उल्टी से चमक रही थी यह सोचकर बड़ा दुःख होता है की उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें आज बुरी कैसे हो गयी मेरे सवाल इस पोर्टल के द्वारा उत्तराखंड परिवहन निगम से हैं
१. बसों की साफ़ सफाई क्यों नहीं होती
२. आपके क्लेअनेर क्या करते हैं
३.  बसें खटारा ही क्यों चलती हैं
आज भी उत्तराखंड परिवहन निगम के रानीखेत डिपो से खटारा बसें ही चल रही हैं पेश है यह खबर
उत्तराखंड परिवहन के रानीखेत डिपो में खटारा बस ही सहारा  जागरण न्यूज़
यहाँ उत्तराखंड परिवहन के रानीखेत डिपो में खटारा बसें ही आने जाने का सहारा हैं दिल्ली को भी येही खटारा बसें चलती हैं परिवहन निगम के प्रबंधक का कहना है की हम नयी बसें खरीदते हैं पर पता नहीं उन बसों का उपयोग क्यों नहीं होता और खटारा बसें ही क्यों
यह तो हाल था उत्तराखंड परिवहन के रानीखेत डिपो का अब उत्तराखंड परिवहन की निम्न बसों में गंदगी के दर्शन करने को मिलते हैं
१. दिल्ली ganai
२. दिल्ली मासी
३. हल्द्वानी karanprayag
यह वो बसें हैं jaaha  गन्दगी के दर्शन होते हैं उत्तराखंड परिवहन के बसों को ही नहीं बल्कि परिचालकों को भी व्यवहार में सुधारने की जरुरत है परिचालक और चालक गाली देते हैं में परिवहन निगम से अनुरोध करूँगा की कृपया पहले अपने चालक
परिचालक को यात्रियों से बोलने की तमीज सिखाएं अब उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों से यात्रा करने में शर्म आती है क्या उत्तराखंड परिवहन ऐसा ही रहेगा यह विचारणीय है फिलहाल मेरा परिवहन निगम से येही कहना है की अपनी बस सेवा और कर्मचारियों के व्यवहार में सुधार लाये
धन्यवाद

Uttarakhand bus services are really in very pathetic condition. Cleanliness one of the biggest issue in the buses.

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
यहां बसों से उतर कर हो रहा है सफर



  मौलेखाल (अल्मोड़ा): लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते दो वर्ष पहले आई आपदा का खामियाजा आज भी लोगों को भुगतना पड़ रहा है। हालात इस कदर खराब हैं कि महज 15 किलोमीटर का सफर करने में यात्रियों को पांच स्थानों पर बस से उतरना पड़ रहा है। वहीं वाहन चालक भी अपनी जान पर खेलकर इन जोखिम भरे रास्तों पर यात्रियों को उनके गंतव्य तक छोड़ रहे हैं।


सल्ट इलाके को तराई से जोड़ने वाले मरचूला-मौलेखाल मोटर मार्ग का हाल कुछ ऐसा ही है। वर्ष 2010 की आपदा में इस मार्ग पर बंद्राण की पहाड़ी पर हुए जबर्दस्त भूस्खलन से लगभग 200 मीटर सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। लेकिन इन दो सालों में इन मार्ग पर क्षतिग्रस्त सड़क के निर्माण के अलावा और कोई सुरक्षात्मक उपाय किए ही नहीं गए। जिसका खामियाजा हर साल बरसात के मौसम में यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है।

आपदा के दौरान हुए भूस्खलन से कमजोर हुई पहाड़ी अब रूक-रूककर दरक रही है। आए दिन घंटों मार्ग बाधित हो रहे हैं। कब कौन सा हादसा हो जाए कह नहीं सकते। लेकिन इन सब के बावजूद लोक निर्माण विभाग ने इन दो सालों में इस समस्या से निपटने का कोई हल नहीं निकाला। 2010 की आपदा के बाद क्षतिग्रस्त सड़क के निर्माण के लिए महज 17 लाख रुपये खर्च किए गए। जबकि पहाड़ी से हो रहे लगातार भूस्खलन को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए।

विभागीय अनियमितताओं का आलम इतना कि बीते वर्ष सड़कों पर आने वाले मलबे को हटाने के लिए पर्याप्त प्रयास न होने के कारण प्राप्त 11 लाख रुपये में से लगभग 6 लाख रुपये की राशि वापस भेजी गई। लोनिवि की लापरवाही व बेहतर नियोजन के न होने से अब यह मार्ग हादसों को दावत दे रहा है। महज 15 किलोमीटर के सफर में यात्रियों को कई बार बस से उतरकर इस जोखिम को टालना पड़ रहा है। लेकिन विभाग फिर भी चुप्पी साधे हुए है।



Sabhar jagran

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
(unfortunate news to share).

उत्तराखंड मे बस दुर्घटना मे सात की मौत 40 घायल

खटीमा !   उत्तराखंड के चम्पावत जिले मे  बारातियो को  लेकर वापस लौट रही एक बस के आज रात  अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई मे  गिर जाने से कम  से कम सात बरातियो की मौत हो गई तथा 40 अन्य घायल  हो गये। 
      निजी परिवहन की यह बस 65 बारातियो को लेकर अल्मोडा के सलम गांव लौट  रही थी। जमन पौड मे यह बस अनियंत्रित होकर 300 फुट गहरी खाई मे गिर गई।  दुर्घटना मृतको की संख्या बढने की आशंका व्यक्त की गई है। दुर्घटना रात  साढे आठ बजे हुई।
     चम्पावत जिले के जिलाधिकारी ने बताया कि दुर्गम स्थल तथा राज्य मे स्थानीय निकाय के चुनाव की तैयारियो के मद्देंनजर राहत और बचाव कार्य मे देरी से शुरु हो सका।इसी कारण घायलों को चिकित्सा सुविधा पहुंचाने मे भी दिक्कतें आ रही है।

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
12 killed as bus falls in Uttarakhand

DEHRADUN: At least 12 people, including two elderly women and an 8-year-old girl, were killed and 23 others injured on Friday morning after a private bus carrying 35 people to Srinagar town in Pauri district skidded of the road and fell into a 300m deep ravine near Daggar police post in Kirtinagar tehsil.

Seven people, including the 8-year-old girl Sanjana and the driver Leela Singh Chauhan, 32, died on the spot while 5 others succumbed to their injuries in Srinagar hospital.

A senior medical officer in Srinagar hospital said that the possibility of the toll rising cannot be ruled out considering the condition of some of the injured.

Tehri SP Janmejay Khanduri said that the accident occurred at 9.15am when the speeding bus driver was trying to negotiate a sharp bend at Daggar police post, 20km from Kirtinagar town.

Khanduri said that a team from Uttarakhand Disaster Management Department helped in rescue operations.

Chief Minister Vijay Bahuguna, who was in Mussoorie, asked Tehri DM and other administrative officers in Dehradun to release an ex-gratia amount of Rs 1 lakh each to the next of kin of those killed, Rs 50, 000 to those seriously-injured and Rs 25, 000 to the injured.
http://timesofindia.indiatimes.com

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22