चार माह से खुले मैदान में चल रहीं है बालिकाओं की कक्षाएंApr 13, 02:38 am
डीडीहाट(पिथौरागढ़)। जहां एक ओर प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा से वंचित बच्चों के लिये सर्व शिक्षा अभियान जैसे कार्यक्रम चलाये जा रहे है वहीं दूसरी ओर नियमित स्कूल जाने वाले बच्चों को छत तक नसीब नहीं हो पा रही है। यही स्थिति डीडीहाट विकासखण्ड के राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल सानदेव की है। धन के अभाव में विद्यालय की छत का सुधारीकरण नहीं होने से छात्राओं को खुले मैदान में पठन-पाठन करना पड़ रहा है। भवन में छत नहीं होने से वर्षा और धूप से परेशान छात्राओं ने प्रदेश के ग्राम्य विकास मंत्री से गुहार लगाई है।
राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल सानदेव के लिये वर्षों पुराने भवन की छत टपकती थी। इसको देखते हुये शिक्षा समिति के प्रस्ताव के बाद चार माह पूर्व छत का सुधारीकरण कार्य शुरू किया गया। इसके तहत विद्यालय भवन के टिन उखाड़े गये। परन्तु धानाभाव के कारण अभी तक भवन में छत नहीं पड़ी है। इसके चलते विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को खुले मैदान में पठन-पाठन करना पड़ रहा है। इसके चलते मौसम की खराबी में शिक्षण कार्य बाधित हो जाता है। पिछले चार माह से धूप और वर्षा के कारण परेशान छात्राओं ने प्रदेश के ग्राम्य विकास मंत्री और क्षेत्रीय विधायक विशन सिंह चुफाल को पत्र प्रेषित कर विद्यालय भवन के सुधारीकरण के लिये धनराशि स्वीकृत करने की गुहार लगाई है। मंत्री को ज्ञापन भेजने वाली छात्राओं में भागीरथी पुजारा, विमला आर्या, दीपा कन्याल, सरिता पुजारी, कविता, ममता कन्याल, तारा, हेमा, सीता, निर्मला, हेमा सहित सभी कक्षाओं की छात्राएं शामिल है। इधर विद्यालय की स्थिति पर नाराजगी जताते हुये उक्रांद नेता जोध सिंह बोरा ने कहा है कि सरकार मंदिरों के सौन्दर्यीकरण के लिये तो धन अवमुक्त कर रही है लेकिन शिक्षालयों की व्यवस्थाओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।