मौसम ने लील लीं पांच की जान, कई घायलSep 21, 03:03 amबताएं
देहरादून। पर्वतीय अंचलों में मौसम लगातार कहर बरपा रहा है। गढ़वाल व कुमाऊं में आज मौसम ने चार जिंदगियां लील लीं। उधर, हरिद्वार में स्कूल की इमारत की दीवार ढहने से एक बच्चे की मौत हो गई। राज्य के कई राजमार्ग आज भी यातायात के लिए अवरुद्ध रहे। हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में बाढ़ के हालात हैं।
बारिश का कहर अभी भी थम नहीं रहा है। टिहरी जिले के चाका में मकान ढहने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, वहीं टिहरी-मलेथा मार्ग पर फंसे यात्री दल में शामिल एक महिला ने दम तोड़ दिया। उधर, चमोली में हेलंग के समीप चट्टान टूटकर सड़क पर जा गिरी। इससे सड़क किनारे लगा सुरक्षा गार्डर उखड़ गया। इसकी चपेट में आने से एक साधु व तीन आईटीबीपी जवानों समेत 11 लोग घायल हो गए। उधर, चारों धामों के राजमार्ग चार दिन बाद भी नहीं खोले जा सके। मार्गो पर सैकड़ों यात्री फंसे हुए हैं।
टिहरी-मलेथा मोटरमार्ग पर कीर्तिनगर के नजदीक दुगड्डा में भूस्खलन के चलते सैकड़ों यात्री रविवार दोपहर से फंसे हुए थे। रविवार देर रात यहां फंसे गुजराती यात्री दल में शामिल महिला मणिबेन पटेल पत्नी दिखालाल पटेल निवासी जिला भड़ूच, गुजरात ने दम तोड़ दिया। चमोली में ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हेलंग के समीप सड़क पर एक बोल्डर के सड़क किनारे लगे सुरक्षा गार्ड से जा टकराया, जिससे वह उखड़ गया। इसकी चपेट में आकर वहां खड़े यात्री हरिराम यादव पुत्र कन्हैया लाल यादव निवासी भौंएरा जिला छतरपुर मध्यप्रदेश, गुरूपद भट्टाचार्य पुत्र गौरी शंकर निवासी इनाड़बनी जिला पश्चिमी मिदनापुर पश्चिम बंगाल, लल्ली (50 वर्ष) पुत्र भैय्यालाल निवासी सड़कला पडराय जिला छतरपुर मध्यप्रदेश, हजारी पाल (50 वर्ष) निवासी करली बड़ामलहेर जिला छतरपुर मध्यप्रदेश, सुरेन्द्र सिंह (23 वर्ष) पुत्र कुन्दन सिंह निवासी सौंणी कमेड़ा घाट चमोली, साधू योगावृत्तानन्द (53 वर्ष) निवासी रामकृष्ण मिशन बेलूरमठ कलकत्ता हावड़ा, प्रेम सिंह (63 वर्ष) पुत्र गौर सिंह निवासी अपर बाजार जोशीमठ चमोली, जबकि एक साधू (उम्र 70 वर्ष) समेत आईटीबीपी के जवान कांति प्रसाद डिमरी (44 वर्ष) पुत्र आत्माराम निवासी रविग्राम जोशीमठ चमोली, सत्यबाबू (25 वर्ष) पुत्र यंगटरामना जिला विशाखापट्टनम आन्ध्रा प्रदेश व रंजीत सिंह (22 वर्ष) पुत्र तरसेम सिंह निवासी बंदराल जिला सांबा जम्मू घायल हो गए।
उधर, गंगोत्री राजमार्ग धरासू, नालूपाणी, भटवाड़ी, थेरांग व यमुनोत्री राजमार्ग कल्याणी, डामटा व सारीगाड के समीप बंद रहा। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कर्णप्रयाग के समीप चट्वापीपल, नन्दप्रयाग और केदारनाथ राजमार्ग पर गौरीकुंड के नजदीक मलबा आने से आवाजाही बाधित है।
हरिद्वार कार्यालय के अनुसार हरिद्वार जनपद में सबसे बुरी हालत लक्सर की है। शहर के अलावा देहात क्षेत्र के दर्जनों गांवों में पानी ही पानी नजर आ रहा है। गंगा और बाणगंगा ने यहां जमकर कहर बरपाया है। लक्सर क्षेत्र में राहत कार्यो के लिए सेना के जवानों को जुटाया गया है। हरिद्वार-देहरादून रेल मार्ग आज भी सुचारु नहीं हो सका। तीर्थनगरी में बारिश और जलभराव से भारी क्षति हुई है। तीर्थनगरी में स्कूल बंदी के आदेश के बाद भी खुले एक स्कूल में प्रार्थना के दौरान दीवार गिरने से एक छात्र की मौत हो गयी।
लक्सर में बाढ़ से जहां दर्जनों मवेशी मरे हैं, वहीं बड़ी संख्या में झोंपड़िया बह गई हैं। शहर तक में पानी भरा हुआ है। लक्सर की दुकानें बंद हैं। रेलवे का एक ट्रैक पानी में डूब चुका है। सिर्फ एक ट्रैक से ट्रेनों का आवागमन जारी है। आठवीं बीएन नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (एनडीआरएफ) के अधिकारी, सेना, बीईजी, पीएसी, आईटीबीपी सहित सैकड़ों जवान हर संभव मदद कर रहे हैं। बाढ़ में फंसे सैकड़ों लोगों को निकाल लिया गया है, जबकि सैकड़ों अभी फंसे हुए हैं। लक्सर ओवर ब्रिज के नीचे तीन फुट पानी बह रहा है। गंगदासपुर, पंडितपुरी, हबीबपुर, महाराजपुर, महाराजपुर खुर्द, गिद्दोवाली, रायसी, बालावाली, कुडी, कलसिया गांवों में दस फुट से अधिक पानी है।
इधर हरिद्वार में सोमवार को खड़खड़ी स्थित एक प्राइवेट स्कूल की दीवार ढहने से कक्षा चार के छात्र की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक हिल बाईपास मार्ग पर खड़खड़ी स्थित पंडित प्रेमचंद मेमोरियल जूनियर हाईस्कूल सोमवार को खुला था। प्रार्थना के समय स्कूल की दीवार ढह गई, जिससे कक्षा चार का छात्र नीरज बिष्ट चपेट में आ गया। इलाज के दौरान देहरादून में उसकी मौत हो गई।
हल्द्वानी (नैनीताल) कार्यालय के अनुसार अतिवृष्टि से कुमाऊं के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में भी व्यापक तबाही मची है। सैकड़ों ग्रामीण घर छोड़ कर अन्यत्र शरण लिए हुए हैं। सोमवार को दो युवकों की उफनाई नदी-नालों में बहकर मौत हो गई।
चार दिन हुई मूसलाधार बारिश से कुमाऊं में काफी नुकसान हुआ है। नैनीताल जिले के ओखलकांडा निवासी कुंदन राम (18) पुत्र बची राम सोमवार को लूगड़ नाले में बह गया। काफी देर बाद ग्रामीणों को करीब सौ मीटर दूर कुंदन का शव बरामद हुआ। उधर रुद्रपुर में मछली पकड़ने गया युवक भाखड़ा नदी में बह गया। लोगों ने काफी मशक्कत के बाद उसे नदी से बाहर निकाला। लेकिन अस्पताल ले जाने तक उसकी मौत हो गई। आसपास के लोगों ने बताया कि अजय सरकार (19) पुत्र विजय निवासी तिरफुल नगर गुलरभोज भाखड़ा नदी से मछली पकड़ रहा था। अचानक पैर फिसलने से वह नदी में जा गिरा।
उधर, अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट क्षेत्र में जामड़ सलालखोला सहित कई गांवों में भूस्खलन व भूमि धंसने से 100 से अधिक परिवारों ने अन्यत्र शरण ली है। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ मोटर मार्ग बंद होने से समूचे तहसील क्षेत्र का जिला मुख्यालय से सम्पर्क भंग हो गया है।
नैनीताल के बेतालघाट विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में कई दर्जन मकान भूस्खलन व जमीन धंसने से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। क्षेत्र की सारी सड़कें भूस्खलन से बाधित हो गई है। भूस्खलन के चलते बेतालघाट-रामनगर, बेतालघाट-भतरोंजखान, बेतालघाट-गरमपानी व रातीघाट समेत सभी सड़कों पर यातायात पिछले चार दिनों से बंद पड़ा है। चंपावत, पिथौरागढ़ जिले के सभी मार्ग सोमवार को भी बंद रहे। भू स्खलन से कई मकान खतरे की जद में आ चुके हैं। तराई क्षेत्र में बाढ़ से कई इलाके जल मग्न हैं। शारदा नदी, किरोड़ा, जगबूढ़ा, देवहवा, सूखी, बैगुल आदि नदियों से जबरदस्त भू कटाव हो गया है। बाढ़ से कई मकान टूट चुके हैं। सैकड़ों एकड़ धान व गन्ने की फसल बर्बाद हो चुकी है।
http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttranchal/4_5_6741409.html