गौलापार में सूखे हलक, हाहाकार
===============================
हल्द्वानी: गौलापार के दर्जनों गांवों को जलापूर्ति करने वाला नलकूप खराब हो गया है। इससे हालात विकट हो चुके हैं। 10 हजार से अधिक की आबादी पेयजल के लिए तरस गई है। प्यास बुझाने के लिए ग्रामीणों को कोसों दूर भटकना पड़ रहा है, जो नाकाफी साबित हो रहा है।
दरअसल, जगतपुर में लगा एकमात्र नलकूप गौलापार क्षेत्र को पीने का पानी मुहैया कराता है। मगर उसके खराब हो जाने से आपूर्ति ध्वस्त हो गई है। इससे क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुर, जगतपुर, सिला भाबर, दौलतपुर, बसंतपुर, जगतपुर, दानीबंगर, सीतापुर, कालीपुर, जोधपुर, किशनपुर रैक्वाल, लक्ष्मपुर, बांसखेड़ा, मदनपुर आदि गांवों के लोग पानी को तरस गये हैं।
बीडीसी सदस्य किरन डालाकोटी, संध्या डालाकोटी, ग्राम प्रधान कुबेर बर्गली आदि ने बताया, लोग यहां तक कि बच्चे भी कोसों दूर से पेयजल के लिए मारे-मारे फिर रहे हैं। ग्रामीणों ने विभागीय अफसरों से नलकूप जल्द दुरुस्त करने की मांग उठाई है।
संक्रामक रोगों का खतरा
गौलापार के ग्रामीण नहर व सिंचाई नलकूपों से जैसे-तैसे पेयजल व्यवस्था तो कर रहे हैं। मगर नहरों के पानी से संक्रामक रोगों की आशंका भी बढ़ रही है।
'गौलापार में पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था सिंचाई के लिए बने नलकूपों से कर दी गयी है। जिन गावों में पेयजल संकट की शिकायत आ रही है, वहां टैंकर भेजे जा रहे हैं। जल्द ही नलकूप की मरम्मत कर जलापूर्ति शुरू कर दी जाएगी।'
dinik jagran