जल को अफसरों का घेराव किया Jun 22,
कोटद्वार, जागरण कार्यालय: नजीबाबाद रोड स्थित डिफेंस कालोनी के लोग कई दिनों से दूषित पेयजल पीने को विवश हैं। इसके चलते बुधवार को ग्रामसभा काशीरामपुर के युमंद कार्यकर्ताओं ने जल संस्थान में पहुंच कर विभागीय अधिकारियों का घेराव किया। उन्होंने क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति की मांग की। साथ ही क्षेत्र में नई पेयजल लाइन बिछाने की मांग भी की।
युवक मंगल दल काशीरामपुर के अध्यक्ष हरेंद्र पुंडीर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के साथ ही मोहल्ले की महिलाएं जल संस्थान कार्यालय पहुंची। यहां उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों का घेराव किया। प्रदेशनकारियों का कहना था कि विभागीय लापरवाही से क्षेत्र में दूषित पेयजल आपूर्ति हो रही है, जिससे क्षेत्र में महामारी का खतरा उत्पन्न हो गया है। मांग की गई कि तत्काल क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति की जाए। ग्रामीणों ने क्षेत्र में नई पेयजल लाइन बिछाने की मांग भी उठाई।
इस पर अवर अभियंता एसके श्रीवास्तव ने बजट का अभाव बताते हुए इस कार्य में असमर्थता जता दी। अलबता, मौजूदा पेयजल लाइन की जांच का आश्वासन अवश्य दिया। युमंद अध्यक्ष हरेंद्र पुंडीर ने क्षेत्रीय विधायक शैलेंद्र सिंह रावत से नई पेयजल लाइन के संबंध में दूरभाष पर वार्ता की, जिस पर विधायक श्री रावत ने विभागीय अधिकारियों को एक माह में नई लाइन बिछाने के निर्देश दिए।
घेराव कार्यक्रम में ममंद उपाध्यक्ष गजपाल चौहान, सचिव हरीश बहुगुणा, सभासद संजय रावत, मंजू देवी, मनमोहन ध्यानी, विपिन नेगी, अनूप नेगी, रेखा देवी, कुंवर सिंह, नीरज, नीरू, नीटू, जगदीश आदि शामिल रहे।