चन्द्रशेखर करगेती एक सकारात्मक पहल जो बन सकता है एक आंदोलन......
सत्ता पक्ष और विपक्ष में बैठे राजनेताओं के दैनिक अखबारों में प्रकाशित कोरी लफ्फाजी के बयानों से ज्यादा इस प्रकार की खबरें मानसिक सुकून देती है,इस प्रकार की खबरें विस्वास दिलाती है कि राज्य में अभी भी ऐसे लोग मौजूद हैं, जिन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी है कि राज्य की राजनीति के हालात बदले जा सकते,जरुरत है बस ऐसे प्रयास निरंतर और अनवरत किये जाने की !
लेकिन इस प्रकार के प्रयासों के साथ साथ यह भी जरूरी है कि समान विचारधारा तथा सरकार की जल,जंगल, जमीन उजाडने की नीतियों का विरोध करने वाले राज्य के सभी संगठनो के अगुवा अपने संकीर्ण अहम को त्याग कर एक मंच पर आयें, तो सरकार भी कुछ सोचने को मजबूर हो !
वरना पिछले 12 सालों से अपनी ढपली अपना राग ही सामने आ ही रहा है, हर वर्ष में एक नया राग सुनने-सुनाने और पढ़ने को मिल ही जाता, इस यात्रा के बाद भी फिर पढ़ने को मिलेगा कि लोग समर्थन नहीं देते साहब ! दें भी क्यों, लोग हम सबकी मनस्थिति और अंदर के चोर को बखूबी जानते है l अब भी समय है एक ईमानदार पहल करने का !
बिष्ट ज्यु, तिवारी ज्यु, मैखुरी ज्यु, शौ ज्यु, बहुगुणा ज्यु, शर्मा ज्यु, रावत ज्यु, भंडारी ज्यु, ध्यानी ज्यु, पन्त ज्यु, पाण्डे ज्यु,सुन्द्रियाल ज्यु,सब एक साथ आओ ! शायद ही मेरी आवाज आपके कानो तक पहुँच भी रही है, आप सुन पढ़ भी रहें पर, पर अभी भी आपका अहम बड़ा और उत्तराखण्ड छोटा ....अपने उत्तराखण्ड को बड़ा करो तो सब मसले हल हो जायेंगे....एक बार दिल के कौने में जमा मेल को बाहर निकालों तो सही....
इन्तजार में हूँ कि पहल कौन करता है....... — with
Dhirender Adhikari and
19 others.