Was it our Dream State ? Go through the news.
========================
स्वतंत्रता सेनानियों के गांव की सड़क
उत्तरकाशी। देश की आजादी से लेकर विभिन्न आंदोलनों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानी श्यालिक राम नौटियाल व दौलत राम रवांल्टा के गांव को सड़कों से जोड़ने वाला मार्ग बदहाल बना हुआ है। मार्ग निर्माण के 16 साल बाद भी सड़क का डामरीकरण न होने से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है।
स्वतंत्रता सेनानी श्यालिक राम नौटियाल व दौलत राम रवांल्टा के गांव नौगांव सुनारा, कोटियाल गांव, मंजियाली मोटरमार्ग का सोलह वर्षो बाद भी डामरीकरण न होने से ग्रामीणों में जनप्रतिनिधियों सहित सरकारी मशीनरी के खिलाफ आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग की लापरवाही से इतने लंबे समय में भी ग्रामीणों को सड़क मार्ग का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इससे लोग खस्ताहाल सड़क पर जान जोखिम में डाल कर सफर करने को मजबूर है। सामाजिक कार्यकर्ता गजेन्द्र नौटियाल का कहना है कि दिल्ली यमुनोत्री मार्ग निर्माण को लेकर लखनऊ में 21 दिन के भूख हड़ताल पर बैठने वाले स्वतंत्रता सेनानी दौलत राम रवांल्टा व श्यालिक राम नौटियाल के गांव को जोड़ने वाली सड़क इतने लंबे समय से डामरीकरण सहित अन्य सुविधाओं की बाट जोह रही है। ग्रामीण मोहन प्रसाद, देवेन्द्र दत्त, सोहन, सूर्यमणी, सुमन प्रसाद, उपेन्द्र, रवीन्द्र दत्त, जगमोहन आदि का कहना है कि जल्द सकारात्मक कार्रवाई नहीं की तो विभाग का करने के साथ ही जनप्रतिनिधियों को गांव में नहीं घुसने देंगे।
Source : Dainik Jagran