Uttarakhand > Films of Uttarakhand - उत्तराखण्ड की फिल्में
उत्तराखंड मूल के निर्देशक विनोद कापड़ी की फिल्म "मिस टनकपुर हाज़िर हो" -26 Jun 15
एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
Miss tanakpur haazir ho
https://www.youtube.com/watch?v=tUSA66ayGY0
एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
कहानी 'मिस टनकपुर' की: ओमपुरी जी का वो ग़ुस्सा
ओम पुरी जी को मैं संजय मिश्रा वाला पंडित का रोल देना चाहता था पर ओम जी ज़िद पर अड़ गए कि वो मतंग सिंह का रोल करेंगे नहीं तो फिल्म नहीं करेंगे। अब पूरी फिल्म हो जाने के बाद मुझे लगता है कि ओम जी की ज़िद ने फिल्म को और बेहत बना दिया। सच में।
ओम जी के रूप में मुझे मतंग सिंह मिल गया और पंडित के लिए संजय मिश्रा। फिल्म देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि क्या कमाल की timing है इन सब कलाकारों की।
इससे एक बात और भी साबित हो गई कि कई बार आप मन मार कर कुछ करते हैं तो ईश्वर उसमें भी बहुत अच्छा कर देता है। ओम जी ने ज़िद करके जो रोल लिया और फिल्म में काम किया , वो कम से कम मतंग सिंह को तो अमर बना ही देगा। पर ओम जी के साथ काम करना आसान नहीं था। दिल से तो हीरा हैं वो। पर ऐसा मुझे लगा कि उन दिनों पारिवारिक कारण से परेशान थे शायद , इसीलिए उनके mood swings काफ़ी होते थे। होटल में जब हम साथ होते थे , खाते थे या पीते थे : तो बहुत ही मस्ती होती थी।
एक रात की बात है। मैं, हमारे DOP योगी, रवि किशन, संजय मिश्रा, बृजेंद्र काला और ओम जी बैठे हुए थे। रात के 11 बज चुके थे। सुबह 6 बजे का call time था। अन्नू जी तो सोने चले गए। ओम जी भी तीन चार पेग लगाने के बाद ना चाहते हुए भी चले गए। हम सब उनके कमरे के बाहर ही बैठे थे। संजय मिश्रा ने उनके जाने के बाद मज़ाक़ में कहा कि "देखना ये बुढ़ऊ सोएगा नहीं ,इनका ध्यान यहीं होगा ...कि कैसे एक दो और लगा लूँ "
संजय से मस्त एक्टर मैने तो अब तक देखा नहीं। थोडी देर के बाद संजय बृजेंद्र को लेकर उठे और ओम जी के दरवाजे पर खड़े होकर, एकदम चिपक कर एक पुराना गीत गाने लगे : करवटें बदलते रहे, सारी रात हम, आपकी क़सम ..आपकी क़सम !!!
एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
Promotion of 'Miss Tanakpur Haazir Ho
https://www.youtube.com/watch?v=hex4rvSJ7XM&fb_action_ids=10152992580846295&fb_action_types=og.shares&fb_source=other_multiline&action_object_map=[859244627502134]&action_type_map=[%22og.shares%22]&action_ref_map=[]
एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
Big B is also impressed..
एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
Ashu Bhatnaagar
June 9 at 8:53am ·
मिस टनकपुर हाजिर हो , जी यही नाम है Vinod Kapri India की पहली फीचर फिल्म का जो अब रिलीज़ होने जा रही है
कई ज़बरदस्त खुबिओ के बाद भी आखिर इसको क्यूँ देखने जाना चाह्यी और क्यूँ इसका प्रचार करना चाह्यी , तो एक कारण आपको और बता देता हूँ , ये पूरी फिल्म बेहद कम संसाधान और यूपी मैं फिल्माई गयी है
इस फिल्म की सफलता यूपी मैं फिल्मकारों को अपने पाँव ज़माने और मुंबई से यहाँ अपने आफिस खोलने के लिए प्रेरित करेगा जिससे यहाँ के लोगो को रोजगार जैसे अवसर खुलेंगे I
आप भी यूपी मैं नया यूलीवुड (यूपी का बालीवुड )की परिकल्पना कर पायेंगे
तो जरुर देखए इस फिल्म को , विनोद कापड़ी की ये फिल्म सफलता के नये आयाम और युपीवूड की नयी कहानी लिखने वाला है I एन सी आर खबर विनोद कापड़ी को इस विशाल अवसर की शुभकामना देता है और यूपी के मुख्यमंत्री Akhilesh Yadav से आग्रह भी करता है की विनोद जी को जल्द से जल्द लखनऊ स्क्रीनिंग के लिए बुलाया जाए
#NCRKhabar OMAPR
Navigation
[0] Message Index
[#] Next page
[*] Previous page
Go to full version