Uttarakhand > Films of Uttarakhand - उत्तराखण्ड की फिल्में

Enrich Your Movie Knowledge - बढ़ाये ज्ञान उत्तराखंडी फिल्मो एव लोक संगीत में

(1/2) > >>

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:

बढ़ाये अपना ज्ञान उत्तराखंडी फिल्मो एव लोक संगीत में :

 Enrich Your knowledge on UK's Films &Folk Muisc  
===============================

Dosto,


दोस्तों,

उत्तराखंड के लोक संगीत की मिठास कुछ और ही कई, जहाँ उत्तराखंड के फिल्मो / लोक संगीत के गानों में एक ओर मुरूली की मधुर तान होती है वही दूसरी ओर हुनके की थाप!  

हमारी नयी पीड़ी को उत्तराखंड के लोक संगीत एव फिल्मो की बहुत अछि जानकारी नहीं होती है ! यहाँ पर हम उत्तराखंड के लोक संगीत एव फिल्म के बारे मे सामान्य ज्ञान के रूप में जानकारी देंगे !

You can also join us in sharing any information on Folk Music and Films.

Reards,


एम् एस मेहता

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
प्रशन : क्या आप जानते है कि उत्तराखंड के क्षेत्रीय भाषा गड़वाली एव कुमोअनी की पहली फेअतुरे फिल्मे कौन कौन से थी :

उत्तर : गड़वाली -  जग्वाल - जिसके निर्माता श्री पराशर गौर जी है जो की मेरापहाड़ पोर्टल के वरिष्ठ सदस्य भी है ! इस फिल्म को १९८३ में बनाया गया था !

Kumaoni Film - Megha Aa..

You can also see the detailed hisotry of Uttarakhandi Features Films in our mentioned thread.

http://www.merapahad.com/forum/films-of-uttarakhand/1983-uttarakhandi-feature-films-since-1983/

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
GOPAL BABU GOSWAMI
============

गोपाल बाबू गोस्वामी जी को यदि उत्तराखंड की आवाज(VOICE OF UTTARAKHAND) , उत्तराखंड का रफी और कई इस प्रकार के नाम दिया जाय तो भी ये सारे कम ही होंगे ! गोस्वामी जी ने समाज के हर पहलू पर गाने बनाये!  गोस्वामी जी की जल्दी देहांत से उत्तराखंड के लोक संगीत को गहरा आघात लगा है ! आज की गोस्वामी जी के जैसा गायक की उत्तराखंड के लोक संगीत को सक्त जरूरत है ! गोस्वामी जी ने सबसे पहले अपने आवाज जय माँ भवानी कैसेट से अपने गानों की रिकॉर्डिंग शुरू की थी !

गोस्वामी जी ने हिन्दी तथा कुमाउनी में कुछ किताबें भी लिखीं.
  जिनमें दर्पण , राष्ट्रज्योति ,
  जीवनज्योति (हिन्दी) ,
 गीतमाला ( कुमाउनी ) प्रमुख हैं.

 एक पुस्तक उज्याव अप्रकाशित है. गोपाल दा की पूरी जिन्दगी उतार-चढाव के बीच गुजरी. उन्हें ब्रैन ट्यूमर हो गया, AIIMS में सर्जरी हुई लेकिन अन्ततः 26 नवम्बर 1996 को गोपाल दा ने शरीर त्याग दिया. लेकिन अपने गानों के साथ गोपाल दा आज भी उत्तराखण्ड के हर निवासी के अन्दर जिन्दा हैं. गोपाल दा की कमी आज भी खलती है.

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:

Question : Who composed the famous song of Uttarakhand "Bedo Pako Baro Masa" ?

Answer :  Shree Brijendra Lal Sah, Almora, (Sahityakaar)

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:

The first women Singer of Uttarakhand is Kabootri Devi. Some of her Hit Songs are :

 Aaj Paani Jaav - 2
 Bhol ja pani jaav2
 Parsu kai nai joona.
 station pujiya de mail
 Wahan bati rawana hai joona.

Navigation

[0] Message Index

[#] Next page

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 
Go to full version