‘गोपी भिना’ फिल्म का प्रीमियर शो
उत्तराखंडी फिल्म ‘गोपी भिना’ के प्रीमियर शो का उद्घाटन प्रख्यात लोक गायिका कबूतरी देवी ने किया। अतिथियों के साथ ही कई लोगों ने पारिवारिक हास्य फिल्म ‘गोपी भिना’ का शो देखा। उन्होंने फिल्म के स्तर और कलाकारों के अभिनय की सराहना की।

राजकीय संग्रहालय के प्रेक्षागृह में कबूतरी देवी ने पिथौरागढ़ के विधायक मयूख महर, डीडीहाट के विधायक विशन सिंह चुफाल, भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री सुरेश जोशी, फिल्म अभिनेता हेमंत पांडे, फिल्म की निर्माता मीनाक्षी माधवानंद भट्ट, अनमोल फिल्म प्रोडक्शन के मैनेजर जगजीवन कन्याल, फिल्म के निर्देशक अशोक मल्ल की मौजूदगी में ‘गोपी भिना’ का उद्घाटन किया। फिल्म की कहानी के अनुसार फिल्म का नायक गोपी पढ़ा-लिखा होने के बाद भी कहीं और नौकरी न मिलने के कारण पोस्टमैन की नौकरी के लिए रखी गई शर्त को स्वीकार करता है और घर जमाई बनकर अपनी जिंदगी की शुरुआत करता है।
गोपी पत्नी के मोटापे और उसकी कटुता भरी जुबान से सदैव परेशान रहता है। सास के ताने भी उसे सुनने पड़ते हैं। आफिस में देर से पहुंचने पर महिला पोस्टमास्टर की डांट खानी पड़ती है। इसलिए महिलाओं के प्रति उसकी खीज बढ़ती जाती है। फिल्म अचानक नया मोड़ लेती है। गोपी को गांव की पूजा में देवी के दर्शन होते हैं। वह महिलाओं की मन की बात जानने का वरदान मांग लेता है। हास्य पुट से भरपूर फिल्म को बेहतर ढंग से फिल्माया गया है। सिने कलाकार हेमंत पांडे, हिमानी शिवपुरी, त्विशा भट्ट, संजय सिलोड़ी, हास्य कलाकार मंगल चौहान, स्थानीय कलाकार जनार्दन उप्रेती जन्नू दा, हेमराज बिष्ट, दिलीप वल्दिया, भुवन पांडे, यसवंत महर, शमशेर महर आदि स्थानीय कलाकारों ने फिल्म में अभिनय किया है।
आज से ‘गोपी भिना’ फिल्म देखें
राजकीय संग्रहालय के प्रेक्षागृह में 17 दिसंबर से ‘गोपी भिना’ फिल्म का एक शो चलाया जाएगा। फिल्म की निर्माता कंपनी अनमोल फिल्म प्रोडक्शन के मैनेजर जगजीवन कन्याल ने बताया कि शो दोपहर 12 से 3 बजे तक चलाया जाएगा।
http://www.amarujala.com/uttarakhand/pithoragarh/gopi-bhina-film-premiere-show