Uttarakhand > Films of Uttarakhand - उत्तराखण्ड की फिल्में
Kumoani Feature Film Gopi Bhina - कुमाऊंनी फिल्म गोपी भीना by अनमोल प्रोडक्शन
एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
Dosto,
Anmol Production Film has recently released Kumoani Feature Film "Gopi Bhina". Renowned Businessman & social worker Madhawanand Bhatt has made this film. Earlier, M N Bhatt Ji's Company had made an Uttarakhandi Feature Film 'Sipayee Ji" dedicated to Indian Soldiers.
Gopiya Bhina is a multi-starter film like uttarakhand origin renowned actor Hemant Pandey, Himani shivpuri, Twiasha Bhatt, Sajay Silodi etc. This film has been directed by Ashok Mall actor various kumoani and garhwali feature. As per Mr Bhatt, it has always been his endveaour to promote & sustain culture of Uttarakhand and this movie has also been with the same objective.
This film is running successfully in mumbai and other locations. This is the trailer.
https://www.youtube.com/watch?v=laBExqhPa2o
M S Mehta
एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
This is one of the song.
https://www.youtube.com/watch?v=UkQ208ovhsw
एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
Banner
एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
Twishaa
January 16 at 3:25pm ·
https://youtu.be/BgTv9NL45Fc
Thane mai , Janta ke reviews Gopi Bhina dekhne ke baad
https://www.youtube.com/watch?v=BgTv9NL45Fc&feature=youtu.be
एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
पहाड़ी फिल्म 'गोपी-भिना' पिथौरागढ़ में रिलीज
पहाड़ी फिल्म 'गोपी-भिना' पिथौरागढ़ के प्रेक्षागृह में रिलीज हो गई है. उत्तराखंड की प्रख्यात लोकगायिका कबूतरी देवी की मौजूदगी में फिल्म रिलीज की गई है. अनमोल प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म में बॉलिवुड के हेमंत पाण्डे, हिमानी शिवपुरी और त्विशा भट्ट जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है.
फिल्म की निर्माता मीनाक्षी माधवानंद भट्ट ने रिलीज के मौके पर बताया कि उनका टारगेट फिल्म के माध्यम से जहां पहाड़ के सौन्दर्य को देश-दुनिया के सामने लाना है, वहीं यहां के प्रतिभाओं को भी मंच प्रदान करना है.
फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हेमंत पाण्डे ने कहा कि उनके लिए ये फिल्म सबसे यादगार फिल्मों में है. पाण्डे ने कहा कि उनका सपना था कि वे अपने राज्य और गृह जनपद को लेकर कोई फिल्म तैयार करें. जो सपना करने लिए अनमोल प्रोडक्शन की बदौलत साकार हुआ है.
अनमोल प्रोडक्शन के मैनेजर जगजीवन कन्याल का कहना है कि उनकी योजना गोपी-भिना फिल्म को देश के सभी थियेटर में चलाना है. पहले चरण में उनका फोकस उन इलाकों में है, जहां उत्तराखंडी लोग अधिक संख्या में निवास करते हैं.
http://hindi.news18.com/news/uttarakhand/pithoragarh/pahari-film-gopi-bhina-release-in-pithoragarh-929070.html
Navigation
[0] Message Index
[#] Next page
Go to full version