Uttarakhand > Films of Uttarakhand - उत्तराखण्ड की फिल्में

Naredra Singh Negi's Songs copied- सुरेश काला ने की नेगी जी के गानों के चोरी

(1/6) > >>

Mahi Mehta:
 
दगडियो,
 
दीपावली के छुट्टियों के बाद घर से वापस आये सभी मित्रो का स्वागत है.. कुछ देर पहले मैने एक विडियो देखा जिसे देख कर मैं बड़ा आहत हुआ.. के श्री नरेन्द्र सिंह नेगी जी द्वरा गया और लिखा गया गीत.. मुंबई के रहने वाली सुरेन्द्र कला ने गया है... और इस पूरे प्रकरण के अन्दर श्री नरेन्द्र सिंह नेगी से किसी तरह की कोई बात चीत नहीं की गई..
 
http://www.youtube.com/watch?v=WXujrj31DSg
 

श्री नेगी जी इस बात का पूरी तरह से विरोध करते है.. और उनको इस बात का बड़ा दुःख है की उत्तराखंड के कलाकार होने के बाद भी एक बार भी उनसे किसी उनसे पूछना तक जरुरी नहीं समझा!
 
Vikas Kee Aassh.

Rajneesh:
sharm ki baat hai

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:

अगर यह बात सत्य है यह घोर निंदनीय है! नरेन्द्र सिंह नेगी जैसे प्रतिष्टि गायक जो की अभी भी गाने गा रहे रहे और उत्तराखंड के संगीत के प्रति पूरी तरह से समर्पित है बिना उनके अनुमति के उन्ही के गाये गाने अगर कोई दूसरा गायक गाता है और बाजार में अपना एल्बम निकलता है, इससे ज्यादे शर्म की बात कोई नहीं है!

माना की लोक संगीत में कॉपी राईट का बहुत ज्यादे बोल बाला नहीं है फिर भी जिस गायक ने गाने गाये है उकसे जीवित रहते हुए उसी के गाने चुराना यह कोई कलाकारी की बात नहीं है!

सुरेश जी और उनके साथ जुड़े हुयी लोगो ने इस पर सोचना चाहिए! मै भी नेगी जी इस बारे में पूछुंगा!

हर आदमी में अपना हुनर है पर वह हुनर अपने मेहनत से आगे लाना चाहिए ना की किसी के पकाई हुयी रोटी को खाना!

मुझे लगता है नेगी जी भी इस प्रकरण से आहात होंगे!

कही ना कही यह लोक संगीत के लिए शर्म की बात है! हाँ लोग हिंदी फिल्म संगीत में भी धुनें चुराते है और पुराने स्वर्गीय गायकों के गीतों को शर्धांजलि के रूप में गाये है लेकिन नेगी जी तो अभी भी प्रयास रत है और उनके द्वारा लिखे और गाये गाने को कोई गायक अपने आवाज में बिना अनुमति के एल्बम के रूप में प्रदर्शित करता है वह एक घटिया कला का प्रदर्शन है!

Devbhoomi,Uttarakhand:
लगता तो नहीं है कि सुरेश काला ने ऐसा किया हो,उत्तराखंड के गायकों मैं इतना दम नहीं है कि वे बिना नेगी जी के इजाजत के उनके गाने चोरी कर सके अगर ऐसा हुआ है सुरेश काला को चुलू भर पानी में डूब जाना चाहिए

Himalayan Warrior /पहाड़ी योद्धा:

This is really sad.

Suresh Kala and Company should not play such game.

Navigation

[0] Message Index

[#] Next page

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 
Go to full version