Author Topic: New Releases - उत्तराखंडी संगीत की आने वाली फिल्म, एल्बम आदि  (Read 73201 times)

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
फिल्म: कभी ता होली सुबेर
निर्देशक: अनुज जोशी
कलाकार: अविनाश ध्यानी, वीना, राकेश गौड़, बृजमोहन शर्मा, सयुंक्ता पन्त, पन्नू गुसाईं, मंजू बहुगुणा, राजेश मालगुडी
संगीत: संजय कुमोला
 
गंगोत्री फिल्म की प्रस्तुति गढ़वाली फिल्म " कभी त होली सुबेर" कल रिलीज़ हुई है, राकेश गौड़ द्वारा निर्मित फिल्म उत्तराखंड में पलायन, सामाजिक कुरीतियों और प्रेम पर आधारित बहुत सुन्दर प्रस्तुति है, फिल्म की कहानी  में ज्यादा नयापन न होते हुए भी सभी कलाकारों ने अपने किरदार के साथ अच्छा न्याय किया है, अविनाश ध्यानी और वीना ने अपने अभिनय से दिखा दिया है की उत्तराखंड में भी बॉलीवुड की टक्कर के कलाकार है, गीत संगीत बहुत ही मधुर है.
कहानी एक ठाकुर  परिवार की लड़की और ब्राह्मन परिवार के लड़के के प्रेम प्रसंग पर आधारित है जिसके साथ साथ फिल्म में पड़े लिखे नौजवानों का पलायन बहुत ही अछे तरीके से दर्शाया  गया है, अनुज जोशी का निर्देशन एवं छायांकन ने फिल्म में चार चाँद लगा दिए हैं.
 
कुल मिलकर यह एक मनोरंजक फिल्म एवं सामाजिक जागरूकता का सन्देश देने वाली है.

CHANDRA KANT NEGI <chandrakantnegi@yahoo.co.in>

Manish Mehta

  • Newbie
  • *
  • Posts: 32
  • Karma: +2/-0
गिरीश  भट्ट एवं मां नैना सिरीज़ की प्रस्तुति ..
एल्बम - "दे-दनादन"
गायक- गोविन्द पवांर,
गीतकार- कोशल्या पवांर, विक्रम कार्की,
संगीत- देव राज़ रंगीला.
निर्माता- गिरीश भट्ट & माँ नैना सिरीज़,
निर्देशक- मनीष मेहता,
De-Danadan

सुझाव आमंत्रित है ..........!!!



 

Manish Mehta

  • Newbie
  • *
  • Posts: 32
  • Karma: +2/-0
New Release Kumauni Album:-

गीत- प्यारी लागुचे मेके जब चाछी तू ....

अभिनय- अमर गोस्वामी एवं दीपिका
एल्बम - दे-दनादन,
गायक- गोविन्द पवांर,
संगीत- देव राज़ रंगीला.

छायांकन एवं संपादन - सिंटू भाई (मैना मूवीज खटीमा)
निर्माता- गिरीश भट्ट & माँ नैना सिरीज़
निर्देशक- मनीष मेहता



Bhote Payari

Devbhoomi,Uttarakhand

  • MeraPahad Team
  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 13,048
  • Karma: +59/-1
कुमाऊं की संस्कृति पर बनी कैसेट का विमोचन




   डीडीहाट: कुमाऊं की संस्कृति पर बनी कैसेट रम्पाट का विमोचन एसएसबी के समाजिक सद्भावना कार्यक्रम के मौके पर किया गया। इस कैसेट में झोड़ा चांचरी और आंठू पर्व पर गाए जाने वाले गीत प्रस्तुत किए गए हैं।


 कैसेट का विमोचन करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह बोहरा ने कहा कि यह कैसेट कुमाऊंनी संस्कृति के संरक्षण में सहायक साबित होगी। इस अवसर पर एसएसबी के कमांडेंट बीएस टोलिया, नरेन्द्र सिंह टोलिया, गोविन्द दिगारी, जितेन्द्र तोमक्याल, खुशी जोशी, पूजा भंडारी, हरीश गब्र्याल, प्रहलाद चुफाल, पुष्पा देउपा, रघुनाथ सिंह चौहान आदि शामिल थे।
   
source dainik jagran

हेम पन्त

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 4,326
  • Karma: +44/-1
"Lali Lachhima" - New Album of Singer Darwan Naithwal
« Reply #134 on: June 08, 2011, 06:02:06 AM »
जोशीमठ से हमारे साथी और प्रसिद्द गायक दरवान नैथ्वाल जी की बहुप्रतीक्षित वीडियो एल्बम "लाली लछिमा" अब बाजार में उपलब्ध है...


Manish Mehta

  • Newbie
  • *
  • Posts: 32
  • Karma: +2/-0
नमस्कार मित्रों !
गोल ज्यू पे आधारित धार्मिक फिल्म "गोल ज्यू की कृपा" की शूटिंग पूरी हो चुकी है ! जल्द ही ये फिल्म रिलीज़ होने जा रही है ! इस फिल्म के द्वारा हमने देवी-देवताओं की दी जानी वाली बलि, जातिवाद और युवा पीडी के अपनी संस्कृति से दूर होने ..आदि मुद्दों पे सवाल उठाया है ! हम अपनी फिल्म के ज़रिये सामाजिक कुरीतियों और सामाजिक सरोकारों पे बात उठा रहे है ! इस फिल्म में आपको गोलू देवता की आरती भी सुनने को मिलेगी !
मुझे आशा है ये फिल्म आप सभी को अच्छी लगेगी !

फिल्म में गीत-संगीत की तरफ बिशेष ध्यान दिया गया है !
गिल्म में गोल ज्यू की आरती मुख्य आकर्षण है जिसके बोल है :- "ॐ जय गोल ज्यू महाराज",
और अन्य मधुर गीतों में से "बिनती सुनो मेरी .......", और "पातू में तुसार जसी .........."  दिल को छूने वाले और भावात्मक है !
मुख्य कलाकार- अमित आर्यन, निशा, रीता देवी, भूषण छाबड़ा, आदि !


शुक्रिया !
मनीष मेहता

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22