रजनीकांत के गीतों पर खूब झूमे छात्र
जागरण प्रतिनिधि, उत्तरकाशी: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वार्षिक महोत्सव के आखिरी दिन लोक गायिका संगीता ढौंडियाल और रजनीकांत सेमवाल के गीतों पर छात्र छात्राएं खूब झूमे। देर शाम तक चले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोक गीतों पर छात्रों ने खूब ठुमके लगाए।
शुक्रवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम के आखिरी दिन के मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक विजयपाल सिंह सजवाण ने शिक्षकों की कमी से जूझ रहे महाविद्यालय में शीघ्र शिक्षकों की नियुक्ति का आश्वासन दिया। इस मौके गंगोत्री विधायक ने महाविद्यालय ऑडिटोरियम को साउंड फ्रूफ बनाने की भी घोषणा की। वहीं दो दिनों चले वार्षिक समारोह में आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में दिनेश सिंह पडियार पहले, दफ्तर सिंह दूसरे और कैलाश सिंह तीसरे स्थान पर रहे। भाषण प्रतियोगिता में विनीता शाह पहले, हर्ष अग्निहोत्री दूसरे और दफ्तर सिंह तीसरे स्थान पर रहे। काव्य पाठ प्रतियोगिता में शरद कुमार पहले, ललिता दूसरे और सुजाता व कविता नौटियाल तीसरे स्थान पर रहे। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के बाद लोक गायिका संगीता ढौंडियाल और लोक गायक रजनीकांत सेमवाल ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। 'मेरी सुनिता रेश्मी बांद' से शुरू हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र भी खूब झूमे।
http://www.jagran.com/uttarakhand/uttarkashi-10275713.html