उत्तराखण्ड में ऐसी कई जगहें हैं, कुछ तो ज्ञात हैं और कुछ अज्ञात हैं। उत्तरकाशी जिले में हरसिल और हर की दून जैसा रमणीक स्थल हैं।
पौड़ी में खिर्सू और लैंसडाउन, नैनीताल में नौकुचियाताल, सातताल, चम्पावत में बालेश्वर मंदिर, श्यामलाताल और शारदा घाटी, लोहाघाट और चम्पावत के बीच में मरोड़ाखान वाला क्षेत्र और मायावती आश्रम, एबट माउंट,.....ऐसे ही पिथौरागढ में स्वयं शहर, चंडाक, मुन्स्यारी, नारायण आश्रम आदि, दन्या और धौलादेवी का जंगल......टिहरी बांध, ऐसी पता नहीं कितनी जगहें हैं, जहां शूटिंग की जा सकती है।