Author Topic: Thul Ghar k Cheli, Abhiman, Uttarakhandi Feature Film- ठुल घर क चेली  (Read 6334 times)

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

Dosto,

Risdhi Sidhi Films India presents Thul Ghar k Cheli ठुल घर क चेली. Please see the details.

This is the film released in 2009, now available in VCD / DVD. 

 


Regards,

M s Mehta

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
टूटे घरों को जोड़ने की कहानी है अभिमान फिल्म

Oct 20, 03:26 am

नैनीताल। कुमाऊंनी लोक संस्कृति, पर्यटन को बढ़ावा, युवाओं का पलायन रोकने व टूटे घरों को जोड़ने की कहानी पर आधारित कुमाऊंनी फिल्म अभिमान के कई मनोहारी दृश्यों का फिल्मांकन शुक्रवार को नगर के कई रमणीक स्थानों में किया गया। फिल्म के कर्णप्रिय संगीत में उदित नारायण, सुदेश भौंसले, शान व साधना सरगम ने स्वर दिए है।

फिल्म के कुछ हास्य दृश्यों का फिल्मांकन बोट हाउस क्लब में किया गया। इस दृश्य में विवाह कर दोस्तों से मिलने आया नायक अरुण के दोस्त उसकी जमकर मजाक बनाते है। इस हास्य दृश्य में स्वच्छ मनोरंजन को लेकर निर्देशक संतोष साह को कई रिटेक लेने पड़े। इस दृश्य के पूर्ण हो जाने के बाद पूरी यूनिट बारापत्थर को रवाना हुई। नैनीताल में हनीमून भ्रमण पर आए इस दृश्य में नायक व नायिका पूर्णा के बीच कई रोमांटिक दृश्य फिल्माए गए। इन दृश्यों को फिल्माने में कुमाऊंनी संस्कृति की छवि का पूरा-पूरा ख्याल रखा गया।

शूटिंग के दौरान फिल्म के निर्माता हीरा सिंह भाकुनी से हुई बातचीत में उन्होंने फिल्म की कहानी के बारे में बताया कि वह इस फिल्म के जरिए कुमाऊं के हर घर परिवार का दर्द उजागर करना चाहते है। इस दर्द पर किस तरह से मरहम लगाया जा सकता है उसके लिए युवाओं को दिशा देना चाहते है। उन्होंने दावा किया कि उच्च तकनीक व स्वच्छ मनोरंजन के उद्देश्य से बनाई जा रही यह फिल्म सफल साबित होगी। संगीत प्रधान भारत में हृदय को परिवर्तन करने की क्षमता रखने वाले संगीत पर विशेष ध्यान दिया गया है। फिल्म के सह निर्माता बकुल रावल व खालिद मो. इलियास है। संगीत राजन राज बजेली का है। फिल्म में मशहूर फिल्म अभिनेता निर्मल पांडे को मलंग की भूमिका दी है। सोनू बिष्ट, तोषाम, साजित, राजपाल यादव, मुकेश धस्माना आदि ने भी भूमिका निभाई है। मशहूर कोरियोग्राफर नरेद्र शर्मा व कैमरामैन त्रिलोक चौधरी है।

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0
Scene from Film.



This is great film.. A good effort by Bhakuni Ji....

In another words, this film is a tribute to Great Actor Nirmal Pandey. Since there is very less number of Cinema halls in Pahad, people can watch movie through DVD.

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

बहुत ही अच्छी पारवारिक फिल्म बनाई है हीरा सिंह भाकुनी जी ने जिसे हर उत्तराखंडी देखना चाहेगा और अपनी मिटटी की खशबू और यादे तरो ताजा करंगे! 

इस फिल्म में प्रमुख की मुख्य भूमिका में है प्रसिद्ध हिंदी फिल्मो के अभिनेता निर्मल पाण्डेय जी, जिनका की पिछले साल निधन हुवा था!

इसके आलावा फिल्म के गाने गाये है हिंदी फिल्मो के प्रमुझ गायकों में
    -      उदित नारायण
    -      शान
    -     सुदेश भोसले
    -     साधना सरगम ने

आशा है आप इस फिल्म को जरुर देखंगे !



Dear,

When the VCD will be available in market. I want to purchase this VCD for two reasons.

a)   To see the culture of Uttarakhand since the title is very meaningful. Must be the family movie

2).. Secondly. to listen the songs of Uttarakhandi music by Hindi professional singers like San, Udit Narayan, Sadhan Sargaram, Sudeep Bhosele.


Anil Arya / अनिल आर्य

  • Hero Member
  • *****
  • Posts: 1,547
  • Karma: +26/-0
कुमाऊंनी फिल्म अभिमान अब दर्शकों के बीच
देहरादून।
रिद्धि-सिद्धि फिल्म्स (इंडिया) की कुमाऊंनी फिल्म अभिमान (ठुल घरै चेलिक) सोमवार को दर्शकों के बीच पहुंच गई। स्व. निर्मल पांडे को समर्पित इस फिल्म के गीतों को बॉलीवुड के जाने-माने गायकों उदित नारायण, साधना सरगम, शान और सुदेश भोसले आदि ने स्वर दिया है। पर्यटन मंत्री मदन कौशिक ने वीसीडी फार्मेट पर बनी फिल्म को समारोह में रिलीज किया।
दुपहर ओएनजीसी ऑफिसर्स क्लब में आयोजित समारोह में कौशिक ने कहा कि स्थानीय बोली-भाषाओं में बनने वाली फिल्मों को सरकार समुचित सहयोग कर रही है। विशिष्ट अतिथि विधायक चंदन रामदास, फिल्म निर्माता एचएस भाकुनी ने कहा कि फिल्म के माध्यम से प्रदेश की बेहतरीन लोकेशन को देश-दुनिया के सामने लाने का उन्होंने प्रयास किया है। फिल्म के निर्देशक संतोष साह ने भी विचार व्यक्त किए। 35 एमएम की इस फिल्म की खासियत यह है कि इसमें निर्मल पांडे ने अतिथि भूमिका निभाई है, जो उनके जीवन की आखिरी भूमिका बताई गई है। यही नहीं, बॉलीवुड के जाने-माने गायकों के स्वरों में गीत फिल्म में रखे गए हैं। तोशाम, प्रीती, साजिद और दीपक चंद मुख्य भूमिकाओं में हैं। राजन राज के गीत और विजय कुमार की कथा-पटकथा-संवाद वाली इस फिल्म में त्रिलोकी चौधरी का कैमरा चला है। फिल्म में मिक्सिंग की गड़बड़ियां और कास्टिंग में व्याकरणीय अशुद्धियां काफी अखरती हैं।
http://epaper.amarujala.com//svww_index.php

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720

  • Core Team
  • Hero Member
  • *******
  • Posts: 40,912
  • Karma: +76/-0

I had a word with Bhakuni Ji.. Probably the VCD will be available from Rama Cassette.

कुमाऊंनी फिल्म अभिमान अब दर्शकों के बीच
देहरादून।
रिद्धि-सिद्धि फिल्म्स (इंडिया) की कुमाऊंनी फिल्म अभिमान (ठुल घरै चेलिक) सोमवार को दर्शकों के बीच पहुंच गई। स्व. निर्मल पांडे को समर्पित इस फिल्म के गीतों को बॉलीवुड के जाने-माने गायकों उदित नारायण, साधना सरगम, शान और सुदेश भोसले आदि ने स्वर दिया है। पर्यटन मंत्री मदन कौशिक ने वीसीडी फार्मेट पर बनी फिल्म को समारोह में रिलीज किया।
दुपहर ओएनजीसी ऑफिसर्स क्लब में आयोजित समारोह में कौशिक ने कहा कि स्थानीय बोली-भाषाओं में बनने वाली फिल्मों को सरकार समुचित सहयोग कर रही है। विशिष्ट अतिथि विधायक चंदन रामदास, फिल्म निर्माता एचएस भाकुनी ने कहा कि फिल्म के माध्यम से प्रदेश की बेहतरीन लोकेशन को देश-दुनिया के सामने लाने का उन्होंने प्रयास किया है। फिल्म के निर्देशक संतोष साह ने भी विचार व्यक्त किए। 35 एमएम की इस फिल्म की खासियत यह है कि इसमें निर्मल पांडे ने अतिथि भूमिका निभाई है, जो उनके जीवन की आखिरी भूमिका बताई गई है। यही नहीं, बॉलीवुड के जाने-माने गायकों के स्वरों में गीत फिल्म में रखे गए हैं। तोशाम, प्रीती, साजिद और दीपक चंद मुख्य भूमिकाओं में हैं। राजन राज के गीत और विजय कुमार की कथा-पटकथा-संवाद वाली इस फिल्म में त्रिलोकी चौधरी का कैमरा चला है। फिल्म में मिक्सिंग की गड़बड़ियां और कास्टिंग में व्याकरणीय अशुद्धियां काफी अखरती हैं।
http://epaper.amarujala.com//svww_index.php

 

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22