Uttarakhand > Films of Uttarakhand - उत्तराखण्ड की फिल्में

Thul Ghar k Cheli, Abhiman, Uttarakhandi Feature Film- ठुल घर क चेली

(1/2) > >>

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:

Dosto,

Risdhi Sidhi Films India presents Thul Ghar k Cheli ठुल घर क चेली. Please see the details.

This is the film released in 2009, now available in VCD / DVD. 

 


Regards,

M s Mehta

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
टूटे घरों को जोड़ने की कहानी है अभिमान फिल्म

Oct 20, 03:26 am

नैनीताल। कुमाऊंनी लोक संस्कृति, पर्यटन को बढ़ावा, युवाओं का पलायन रोकने व टूटे घरों को जोड़ने की कहानी पर आधारित कुमाऊंनी फिल्म अभिमान के कई मनोहारी दृश्यों का फिल्मांकन शुक्रवार को नगर के कई रमणीक स्थानों में किया गया। फिल्म के कर्णप्रिय संगीत में उदित नारायण, सुदेश भौंसले, शान व साधना सरगम ने स्वर दिए है।

फिल्म के कुछ हास्य दृश्यों का फिल्मांकन बोट हाउस क्लब में किया गया। इस दृश्य में विवाह कर दोस्तों से मिलने आया नायक अरुण के दोस्त उसकी जमकर मजाक बनाते है। इस हास्य दृश्य में स्वच्छ मनोरंजन को लेकर निर्देशक संतोष साह को कई रिटेक लेने पड़े। इस दृश्य के पूर्ण हो जाने के बाद पूरी यूनिट बारापत्थर को रवाना हुई। नैनीताल में हनीमून भ्रमण पर आए इस दृश्य में नायक व नायिका पूर्णा के बीच कई रोमांटिक दृश्य फिल्माए गए। इन दृश्यों को फिल्माने में कुमाऊंनी संस्कृति की छवि का पूरा-पूरा ख्याल रखा गया।

शूटिंग के दौरान फिल्म के निर्माता हीरा सिंह भाकुनी से हुई बातचीत में उन्होंने फिल्म की कहानी के बारे में बताया कि वह इस फिल्म के जरिए कुमाऊं के हर घर परिवार का दर्द उजागर करना चाहते है। इस दर्द पर किस तरह से मरहम लगाया जा सकता है उसके लिए युवाओं को दिशा देना चाहते है। उन्होंने दावा किया कि उच्च तकनीक व स्वच्छ मनोरंजन के उद्देश्य से बनाई जा रही यह फिल्म सफल साबित होगी। संगीत प्रधान भारत में हृदय को परिवर्तन करने की क्षमता रखने वाले संगीत पर विशेष ध्यान दिया गया है। फिल्म के सह निर्माता बकुल रावल व खालिद मो. इलियास है। संगीत राजन राज बजेली का है। फिल्म में मशहूर फिल्म अभिनेता निर्मल पांडे को मलंग की भूमिका दी है। सोनू बिष्ट, तोषाम, साजित, राजपाल यादव, मुकेश धस्माना आदि ने भी भूमिका निभाई है। मशहूर कोरियोग्राफर नरेद्र शर्मा व कैमरामैन त्रिलोक चौधरी है।

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
Scene from Film.

Uttarakhandi-Highlander/मी उत्तराखंडी छियो:

This is great film.. A good effort by Bhakuni Ji....

In another words, this film is a tribute to Great Actor Nirmal Pandey. Since there is very less number of Cinema halls in Pahad, people can watch movie through DVD.

Navigation

[0] Message Index

[#] Next page

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 
Go to full version