Uttarakhand > Films of Uttarakhand - उत्तराखण्ड की फिल्में

Uttarakhand Film Industry - कब बनेगी उत्तराखंड की फ़िल्म इंडस्ट्री एव टीवी चैनल

<< < (29/29)

एम.एस. मेहता /M S Mehta 9910532720:
आ गया नया चैनल - ‘श्रीबदरी-केदार विजयते’ , मिलेगी चार धाम यात्रा की पल-पल की खबर
उत्तराखंड के चारों धामों का अपना न्यूज चैनल अगली यात्रा से पहले शुरू हो जाएगा। इससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा से जुड़ी सभी जानकारियां मिल सकेंगी, वहीं मौसम का अपडेट भी मिलेगा। संभावना है कि यात्रा शुरू होने से पहले चारधाम (गंगोत्री, यमुनोत्री, श्रीबदरीनाथ व श्रीकेदारनाथ) की यात्रा तैयारियां व मौसम का अपडेट बीकेटीसी के न्यूज चैनल पर प्रसारित होने लगेगा। बीकेटीसी ने ‘श्रीबदरी-केदार विजयते’ नाम से न्यूज चैनल के प्रसारण की कवायद की है। राष्ट्रीय स्तर पर चैनल का प्रसारण दूरदर्शन के डीटीएच से लेकर प्राइवेट संचार कंपनियों के नेटवर्क पर करने की योजना है। इससे चार धाम की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को अपना कार्यक्रम बनाने में सुविधा होगी, वहीं मंदिर समिति को प्रचार-प्रसार में मदद मिलेगी। वर्तमान में चारधाम यात्रा से जुड़ी जानकारी श्रीबदरीनाथ-श्रीकेदारनाथ मंदिर समिति अपने ऋषिकेश, श्रीनगर, ऊखीमठ और जोशीमठ कार्यालय के जरिए देती है। चारधाम की सुबह-शाम की आरती और विशेष पूजा। चारधाम में होने वाले अनुष्ठान, बीकेटीसी के बारे में जानकारी, बीकेटीसी के अधीन मठ-मंदिरों की महत्ता, चारधाम यात्रा मार्ग (पैदल व सड़क), पड़ाव व बाजारों के बारे में जानकारी, उत्तराखंड की धार्मिक व सांस्कृतिक महत्ता, पंच केदार, पंच बदरी, पंच प्रयाग सहित विशेष पर्व, तिथि, राशिफल और अन्य धार्मिक विषयों के बारे में जानकारी। श्रीबदरीनाथ व श्रीकेदारनाथ धाम के रावल व अन्य वेद पाठियों द्वारा धाम की महिमा के बारे में विशेष जानकारी। धामों से जुड़ी अन्य धार्मिक जानकारी। प्रत्येक दो-दो घंटे में मौसम के अपडेट के साथ न्यूज बुलेटिन भी प्रसारित होंगे। बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह के मुताबिक चारधाम के देश समेत विश्व में प्रसार के लिए न्यूज चैनल शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इस बाबत राज्य व केंद्र सरकार के उच्चाधिकारियों से� वार्ता हो चुकी है। वित्त एवं कानून व अन्य मामलों के बारे में भी प्रारूप तैयार किया जा रहा है। सब कुछ सही रहा तो संभवत: पांच माह बाद चैनल शुरू हो जाएगा। (स्टोरीः विनय बहुगुणा/ अमर उजाला, रुद्रप्रयाग)

Navigation

[0] Message Index

[*] Previous page

Sitemap 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 
Go to full version