कल-परसों में ही एक भोजपुरी चैनल "महुआ" लांच हुआ, मुझे लगा कि क्या कभी हमारा उत्तराखण्डी चैनल "हिमाल" और हमारी फिल्म इंड्रस्ट्री "हिलीवुड" भी साकार हो पायेगा?
इसका उत्तर अभी तक नहीं मिल पाया। आदरणीय वर्मा जी ने तथ्यपरक जानकारी भी इस संबंध में विस्तार से दी है। अलौकिक फिल्म लोकेशन, कर्णप्रिय संगीत, कलाकार सभी कुछ तो है, लेकिन नहीं है तो इस हेतु किया जाने वाला ठोस कार्य, जो कि सरकार को करना है और इसमें सहयोग देना है बालीवुड में बसे हमारे प्रवासी भाईयों को।
मैं काफी आशावादी हूं और आशा करता हूं कि एक दिन हमारा यह सपना जरुर साकार होगा। हमसे जितना हो पायेगा, हम अपनी ओर से योगदान देंगे।