डाक्टर साहब, नमस्कार,
मेरे कुछ सवाल हैं कि
१- न्यूरो डायबीटिज कैसे होती है और यह कितनी क्यूरेबल है।
२- न्यूरो डायबीटीज और कार्डियक डायबीटीज के सामान्य लक्षण क्या हैं।
३- डायबीटीज का मरीज यदि शारीरिक रुप से अक्षम हो, तो वह शुगर लेबल को ठीक करने के लिये अन्य क्या उपाय कर सकता है।
४- डायबीटिज वर्तमान में भयावह रुप ले रही है, आपने भी कहा कि शारीरिक श्रम और अच्छी जीवन शैली से इस पर नियंत्रण पाया जा सकता है, तो मैं यह जानना चाहुंगा कि नगरीय जीवन शैली के व्यक्तियों को किस प्रकार से शारीरिक श्रम करना चाहिये और पथ्य और अपथ्य में किन चीजों का समावेश करना चाहिये।
५- इसके अलावा आप सामान्य व्यक्तियों के लिये कुछ ्छोटे-छोटे टिप्स अवश्य दें, जिनको अपना कर हम लोग इस राजरोग से दूर रह सकें।
सादर,