शुक्रिया सभी मित्रो का। उत्तराखंड/उत्तरांचल को सभी भाई बहनो ने महसूस किया इस आयोजन के दौरान। यही हमारी यूएई टीम का मकसद था और अपनो से जुडने का एक बहाना।
आप सभी लोगो की शुभकामनाओ और यूएई टीम के सद्स्यो के प्रयास तथा शामिल हुये लोगो के स्नेह् का ही असर है कि आयोजन सफल रहा। आये हुये मेहमां - हमारे उत्तराखंड की शान,गायक/कलाकार श्री प्रीतम भर्तवान जी, श्री शिवदत्त पंत जी, सुश्री मीना राणा जी एवम सुश्री संगीता ढौढियाल जी का तहे दिल से धन्यवाद व शुक्रिया जिन्होने इस कार्यक्रम के द्वारा यूएई की भूमि पर एक नया अध्याय लिखा।
प्रतिबिम्ब बड्थ्वाल