Sunil Negi shared Hem Pant's photo.
2 hrs ·
दिल्ली और देश की एक सुप्रसिद्ध सामाजिक , साहित्यिक और सांस्कृतिक संस्था abhivyakti karyashala द्वारा आवाहन बैन्नर तले दिनांक ३१ अक्टूबर, १ और २ नवम्बर, को दोपहर २ से ५-६ बजे साइन और फिर ६ से ८ बजे तक उत्तराखंड के ज्वलंत प्रश्नों पर संगोष्ठी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. तीन दिनों तक चलने वाली इन संगोष्ठियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन estate स्थित इंडिया इस्लामिक सेंटर , नai दिल्ली में किया गया है. पहले दिन के पहले सत्र का उद्धघाटन उत्तराखंड के मुख्य मंत्री हरीश रावत करेंगे जबकि अक्खिरी दिन , यानि समापन समारोह में उत्तराखंड की वरिष्ठ मंत्री इंदिरा हृदयेश मुख्या अतिथि होंगी . उत्तराखंड राज्य की चौदहवीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम का थीम होगा उत्तराखंड एक पुनरवलोकन . रोजाना उत्तरखंड के प्रगति, आर्थिक सामाजिक स्थिति, पर्यावरण, उद्योग , शिक्षा, बde badhon, hydro power projects ki gair prsangikta और वहां व्याप्त असीमित भ्रष्टाचार पर संगोष्ठियों का आयोजन होगा व राज्य के गठन पर नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे . संगोष्ठी को उत्तराखंड और देश के कई जाने माने पर्यावरणविद, वैज्ञानिक, थिंकर, लेखकः पत्रकार, , और रंगकर्मी सम्बोधित करेंगे. aapse अनुरोध है की कार्यक्रम में भाग लेकर इसे सफल बनाएं और उत्तरखंड राज्य के विकास में योगदान दें,
सुनील नेगी, अध्यक्ष उत्तराखंड जर्नलिस्ट फोरम'
इंचार्ज, मीडिया एंड पब्लिसिटी, आवाहन with Hem Pant, Manoj Chandola etc