बहुत सुन्दर... "पहाड़" की इस रजत जयन्ती यात्रा में हम भी किसी न किसी रूप में शामिल रहते हैं. देहरादून और दिल्ली के कार्यक्रमों मुझे भी उपस्थित होने का सौभाग्य मिला था. इन मौकों पर काफी कुछ सीखने को मिला.
आगे भी रजत जयन्ती कार्यक्रम के कुछ आयोजन बचे हैं, इनमें भी शामिल होने का प्रयास करुंगा.
नागनाथ-पोखरी और चोपता-तुंगनाथ की फोटोज का इन्तजार है.