राज्य जूडो चैम्पियनशिप 19 अक्टूबर से श्रीनगर में
श्रीनगर (पौड़ी गढ़वाल)। दो दिवसीय उत्तराखंड राज्य जूडो चैंपियनशिप इस वर्ष श्रीनगर में 19 अक्टूबर से आयोजित की जाएगी। कीर्तिनगर के उप जिलाधिकारी हरक सिंह रावत को आयोजन समिति का अध्यक्ष व जूडो कराटे प्रशिक्षक राकेश नौटियाल को आयोजन समिति का सचिव चुना गया है।
एसडीएम श्री रावत ने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारियों को लेकर 11 अक्टूबर को सायं पांच बजे बिड़ला परिसर श्रीनगर स्थित छात्रसंघ भवन में बैठक का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए समिति का गठन किया गया है। समिति में राजनीति विज्ञान विभाग की अध्यक्ष प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एसएस रावत और विद्या मंदिर इंटर कालेज श्रीकोट के प्रधानाचार्य कुंज बिहारी भट्ट को आयोजन समिति का संरक्षक चुना गया है। पत्रकार गंगा दत्त थपलियाल को उपाध्यक्ष, राइंका श्रीनगर के पीटीआई कृपाल सिंह पटवाल को कोषाध्यक्ष व महेन्द्रपाल रावत को कानूनी सलाहकार बनाया गया है। प्रतियोगिता के लिए तकनीकी मंडल का भी गठन कर दिया गया है जिसके निदेशक जूडो एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के सचिव यशवीर सिंह हैं। उत्तराखण्ड पुलिस के संदेश यादव, कल्याण सिंह, मोहित सिंह और हरिद्वार में जूडो के जिला प्रशिक्षक अयूब प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाएंगे।
[Wednesday, October 10, 2007 2:16:20 AM (IST) ]